वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूसिंह रघुंवशी ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग को की

राजनीति Mar 14, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर । वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने मुख्य चुनाव अधिकारी, चुनाव आयोग मध्यप्रदेश को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों की जो ऋण माफी हुई ही नहीं फिर भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों को ऋण माफी के जो प्रमाण-पत्र दिये जा रहे है, उस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोटो लगा हुआ है जो कि सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। आपने जानकारी देते हुए कहा कि आज मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की। 

प्रति, 

माननीय मुख्य चुनाव अधिकारी महोदय

चुनाव आयोग मध्यप्रदेश,

विनम्र निवेदन है कि दिनांक 10 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशाली हो गई है। मध्यप्रदेश में फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं । इन प्रमाण पत्रों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के चित्र प्रकाशित है। आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात इस तरह मुख्यमंत्री के चित्र सहित प्रमाण पत्र वितरित करना आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। आप से निवेदन है के तत्काल प्रभाव से सभी फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र चुनाव आयोग अपने आधिपत्य में ले। एवं इनका वितरण प्रतिबंधित करें ।

इसी तरह फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत दिनांक 10 मार्च 2019 तक मध्य प्रदेश सरकार ने सहकारी बैंकों में कितनी राशि जमा की हे इसकी भी जानकारी सार्वजनिक की जाए । उसके पश्चात यदि कोई राशि जमा की जाती है तो उसके लिए चुनाव आयोग की अनुमति ली जाए।

बाबूसिंह रघुवंशी

सहसंयोजक चुनाव आयोग संपर्क विभाग

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश

Share:


Related Articles


Leave a Comment