मध्यप्रदेश में शुरू हुआ ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ अभियान

राजनीति Feb 12, 2019

घर-घर फहराया पार्टी का ध्वज,
नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शेयर की सेल्फी

खबरनेशन/Khabarnation   

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 फरवरी से प्रदेश में मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान की शुरुआत हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने दिल्ली स्थित अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाया। प्रदेश में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज फहराया और सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 12 फरवरी से 2 मार्च तक ग्राम केन्द्र, नगर केन्द्र से लेकर बूथ स्तर तक मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को पूरे प्रदेश भर में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने-अपने घरों में पार्टी का झण्डा फहराया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान के प्रभारी रामेश्वर शर्मा बताया कि इस अभियान की विधिवत शुरूआत 12 फरवरी को पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर की। सभी ने अपनी सेल्फी लेकर वाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर भी की।

पूरे प्रदेश में लहराया पार्टी का ध्वज

‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ अभियान के शुभारंभ पर पूरे प्रदेश में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के निवास पर पार्टी का ध्वज लहराया। इंदौर में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक  रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, शंकर ललवानी ने झंडा लगाया। ग्वालियर में जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, राकेश जादौन ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, पूर्व महापौर माधव शंकर इंदापुरकर के निवास पहुंचकर पार्टी का झंडा लगाया। भोपाल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह, सुरजीत सिंह चौहान, सरिता देशपाण्डे ने पार्टी का ध्वज लगाया। दतिया में जिला अध्यक्ष विक्रम बुन्देला एवं बुरहानपुर में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान के निवास पर और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस एवं पूर्व महापौर अतुल पटेल ने अपने निवास पर ध्वज लगाया। भिण्ड में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, श्रीमती कृष्णकांता तोमर, जिला अध्यक्ष संजीव कांकर तथा गुना में जिला अध्यक्ष राधेश्याम पारीख, विधायक गोपीलाल जाटव ने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाया। हरदा में पूर्व मंत्री कमल पटेल, अशोकनगर में जिला अध्यक्ष जयकुमार सिंघई, ग्वालियर संभाग प्रभारी राजू बाथम, जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, नरेन्द्र बिरथरे, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने पार्टी का ध्वज फहराया। पन्ना में प्रदेश मंत्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, जबलपुर में महापौर स्वाति गोडबोले, विधायक अशोक रोहाणी ने पार्टी ध्वज फहराया। रीवा में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जिला अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, महापौर ममता गुप्ता ने पार्टी ध्वज लगाया। शहडोल में जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत छाबड़ा, अनुपम अनुराग अवस्थी, विधायक जयसिंह मरावी ने ध्वज फहराया। सीधी में जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा ने अपने घर पर पार्टी का ध्वज लगाया।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment