प्रदेश संगठन महामंत्री ने लिया प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा

राजनीति Feb 12, 2019

सुहास भगत ने की कार्यकर्ताओं से चर्चा, दिये दिशा-निर्देश

खबरनेशन/Khabarnation   

धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली 16 फरवरी को धार में आयोजित होने वाली है। इस रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं उन्हें मार्गदर्शन दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 फरवरी को होने वाली रैली की तैयारियों के संबंध में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत मंगलवार को धार पहुंचकर नगर तथा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा की और तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। भगत ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मोदी जी की विजय संकल्प रैली में युवाओं,  प्रबुद्ध जनों सहित समाज के विभिन्न वर्गों व पार्टी की विचारधारा वाले सभी लोगों की सहभागिता हो,  इसके लिए घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर आमंत्रित करें । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक व व्यापक हो,  इसके लिए बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को लगाएं। श्री भगत ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संपर्क कर मोदी जी की सभा में आने का आग्रह करने के निर्देश दिए।

आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ श्री भगत ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि मंगलवार से मेरा परिवार भाजपा का परिवार अभियान प्रारंभ हुआ है जो 2 मार्च तक चलेगा। इसमें बूथ स्तर तक संपर्क किया जाना है। अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि इसी अभियान के साथ ही लाभार्थी अभियान की शुरुआत भी होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव के जिन व्यक्तियों तक पहुंचा है, उनसे भी संपर्क भी करना है। इसी प्रकार 26 फरवरी को कमल ज्योति अभियान प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाया जाएगा,  जिसमें पार्टी कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थक अपने घरों में कमल दीप प्रज्वलित करेंगे। प्रत्येक विधानसभा में 2 सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम होंगे साथ ही युवा मोर्चा द्वारा 2 मार्च को बाइक रैली निकाली जाएगी,  जो बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक निकलेगी। बैठक के प्रारंभ में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फा ने तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए अपना वृत्त प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा, लोकसभा समन्वयक कमलनयन इंगले, लोकसभा संयोजक दिलीप पटोदिया, जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव, वरिष्ठ नेता देवेंद्र पटेल, नरेश राजपुरोहित, धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष  सनी रिन, महिला मोर्चा जिला महामंत्री कुसुम सोलंकी, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment