लॉर्ड कर्जन के बाद ममता बनर्जी ने किया बंगाल का विभाजनः शिवराजसिंह चौहान

राजनीति Feb 06, 2019

खड़गपुर की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने दिलाया तृणमूल को उखाड़ फेंकने का संकल्प

खबरनेशन/Khabarnation  

प. बंगाल। लॉर्ड कर्जन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी दूसरी नेता हैं, जो बंगाल का विभाजन कर रही हैं। वे राज्य में तुष्टिकरण की नीति चला रही हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों का स्वागत कर रही हैं। लेकिन ममता को जान लेना चाहिए कि उनकी यह तानाशाही ज्यादा दिन चलेगी नहीं। यह बात बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हैलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति न दिए जाने पर श्री चौहान सड़क मार्ग से खड़गपुर पहुंचे थे।

सरकार चलाने के अलावा सब कुछ कर रही ममता दीदी

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती से आया हूं और आप सभी के लिए, पश्चिम बंगाल के लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूं। लेकिन जब तक ममता दीदी मुख्यमंत्री हैं, बंगाल का कल्याण नहीं हो सकता। चौहान ने कहा कि आजकल ममता दीदी सरकार चलाने के अलावा सब काम कर रही हैं। वे भाजपा की सभाएं रोकने में लगी हैं। अमित शाह जी का हैलीकॉप्टर न उतर पाए, मोदी जी की सभा न हो पाए, योगी जी की सभा न हो पाए, शिवराज का हैलीकॉप्टर न उतर जाए, ममता दीदी इसी चिंता में दुबली हो रही हैं। चौहान ने कहा कि आप किस-किस को रोकोगी ममता दीदी, कब तक रोकोगी और कैसे रोकोगी। आपने हैलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया तो हम गाड़ी से आ गए। गाड़ी रोकोगी, तो पैदल आ जाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment