सैकड़ों आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाया अफसोस, भाजपा का एक भी नुमाइंदा नजर नहीं आया: नरेन्द्र सलूजा

राजनीति Jan 31, 2019

कमलनाथ सरकार के ऐतिहासिक क्रांतिकारी फैसले से आज से ‘वन्दे मातरम’ नये स्वरूप में लागू

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश के नायक मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के ऐतिहासिक, क्रांतिकारी फैसले से हर माह के प्रथम दिवस पर ‘वन्दे मातरम’ गायन को एक नये स्वरूप में आज से प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत आज शौर्य स्मारक से पुलिस बैंड की धुन पर वल्लभ भवन तक सैकड़ों आम नागरिक इसमें सहभागिता करते हुए शामिल हुए। पूरे रास्ते आम नागरिक मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पुलिस बैंड की धुन पर देशभक्ति के नारे लगाते चल रहे थे। रास्ते भर आम नागरिक इस कारवाँ में जुड़ते चले जा रहे थे। लोगों में एक अलग ही देशभक्ति का जुनून नजर आ रहा था। वल्लभ भवन पहुँचते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ सभी ने सामूहिक राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान का गान किया। जमकर देशभक्ति के नारे गूँजे। सभी उपस्थित आम नागरिक मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की इस पहल का स्वागत कर रहे थे।
सलूजा ने कहा कि बस अफसोस इस बात का रहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले भाजपा का एक भी नुमाइंदा इस कार्यक्रम में नजर नहीं आया। भाजपा को इस कार्यक्रम में जिस तरह से आम नागरिकों ने सहभागिता की, उसी तरह राजनैतिक भेदभाव छोड़ सहभागिता दिखाना थी। यह कार्यक्रम दलगत राजनीति से परे था। इससे लगता है कि भाजपा को वन्दे मातरम के नाम पर सिर्फ राजनीति करना थी, उसे इसके गायन में कोई रुचि नहीं है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment