मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के लिये क्या मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन होगा?

राजनीति Sep 21, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  
इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के लिये क्या मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन होगा?
यह एक ऐसा सवाल बन गया है जिस का कि जवाब जल्दी से मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस तरह की बात होने के पीछे बहुत सारे कारण हैं जिन में से सब से बडा कारण यह है कि बसपा ने पहले ही अपने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस को तो अभी भी उम्मीद है कि उस का विधान सभा चनुाव के लिये बसपा से गठबंधन हो ही जायेगा। दूसरी और बसपा के प्रदेष अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का कहना है कि हम ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और हम अपने दम पर ही चुनाव लडेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से गठबंधन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। इस बात में जरा भी शक नहीं है कि बसपा का जो असर उत्तर प्रदेश में हैं वो मध्यप्रदेश में नहीं है। फिर भी बसपा का असर कुुछ तो विंध्य में है जहां पर उस को वोट प्रतिशत 19 है और चम्बल में जहां पर उस का वोट प्रतिशत 17 है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment