मुझे कांग्रेस के काले झंडों की परवाह नहीं, उनसे मेरी नजर उतर जाएगी: मुख्यमंत्री

राजनीति Sep 19, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  
बालाघाट से होकर छिंदवाड़ा जिले में पहुंची मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा

                कटंगी/पांढुर्ना। कांग्रेस के नेता परेशान है, कुंठित हैं। वे मैदान में मुकाबला नहीं करते,  आज कल मुझे गाली देने का काम करते हैं। जहाँ-जहाँ मैं जाता हूँ वहां काले झंडे दिखाने की योजना बनाते हैं। लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं, काले झंडों से मेरी नजर उतर जाएगी। जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को बालाघाट और छिंदवाड़ा जिलों में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभाओं में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जो कर रही है, वो मध्यप्रदेश के इतिहास में कभी नहीं हुआ।

                मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा गुरुवार को बालाघाट से होकर छिंदवाड़ा जिले में पहुंची। यात्रा की शुरुआत बालाघाट जिले के कटंगी से हुई। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कटंगी पहुंचे। हेलीपैड पर स्वागत के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सभास्थल पर पहुंचा। यहां लोगों की भीड़ से खचाखच भरे पंडाल में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, सांसद बोध सिंह,मंत्री  गौरीशंकर बिसेन, मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह चौहान, विधायक के.डी. देशमुख सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
               
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment