कांग्रेस विकास के मुद्दों पर चर्चा करे-मध्यप्रदेश का विकास दुनिया को दिख रहा है- दीपक विजयवर्गीय

राजनीति Aug 13, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  इंदौर, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व राजनीति फीडबैक प्रतिक्रिया विभाग के प्रदेश संयोजक दीपक विजयवर्गीय ने आज भाजपा कार्यालय इंदौर पर पत्रकार-वार्ता में पत्रकार साथियों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 वर्षो में जिस तरह सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई व आम जनता की भलाई व उनके हित में जितने कार्य किये गये है, वो इससे पहले कभी नहीं हुए। हम जब सरकार में नहीं थे, तब जनता के बीच जाते थे, तो जनता के हितों की व विकास के लिये ही बात करते थे। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के नेता कहीं भी जाते है तो सरकार पर सिर्फ झूठ, तथ्यहीन व अर्नगल आरोप लगाते है। जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं है। वे सिर्फ आरोप ही लगा सकते है। 
कांग्रेस पार्टी ने सरकार के रूप में रहते हुए तो जनता की सेवा की नहीं और ना ही विपक्ष में रहते हुए जनता की भलाई के लिये कभी सोचा। कांग्रेस के नेता आकर हमारे साथ मध्यप्रदेश मेंं हुए विकास के मुददे पर चर्चा करे, जो कि जनता के लिये किया गया है। प्रदेश के विकास के लिये भाजपा सभी से निवेदन करती है कि विकास के लिये साथ आये। 
आपने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा 200 से ज्यादा सीटे जीतेंगी और यह जीत सिर्फ विकास को समर्पित होगी। मध्यप्रदेश की जनता भलीभांति जानती है कि विकास किसके शासन में हुआ है। वह कांग्रेस के द्वारा फैलाये जा रहे किसी भी भ्रम में नहीं आने वाली है और मुख्यमंत्रीजी की जनआशीर्वाद यात्रा में जिस तरह से जन सैलाब, उमड़ रहा है, यह उदाहरण है। आपने कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि आप किसी एक सभा में भी इतना जनसैलाब बता दे। 
मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गो के लिये, गरीबों के लिये, पिछड़ों के लिये, प्रत्येक व्यक्ति के लिये कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उसे अमल में भी लाया गया। अभी संबल योजना के माध्यम से गरीबों के बिजली बिल पूरे-पूरे माफ किये गये और गरीबांं को सिर्फ 200 रूपये प्रतिमाह पर बिजली उपलब्ध कराने का यह हमारे मुख्यमंत्रीजी व सरकार का निर्णय अभूतपूर्व है।
संबल योजना पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को गरीबों की सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता। 
जनकल्याण्कारी योजनाओं को लेकर किये गये सवाल के बारे में आपने कहा कि भाजपा की 2003 से मध्यप्रदेश में सरकार बनी है तभी से ये सभी योजनाएं निरंतर जारी हो रही है और अमल भी हो रहा है। सरकार का लक्ष्य है गरीबों, पिछड़ों को मकान बनाकर देना, सस्ती बिजली उपलब्ध कराना, सस्ता अनाज उपलब्ध कराना। साथ ही आपने और भी कई सवालों के जवाब दिये। 
इस अवसर पर दीपक विजयवर्गीय के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे, मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी,धमेन्द्र सिंगोड़िया, राजेन्द्र जोशी भी उपस्थित थे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment