नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की पहल लोकतंत्र विरोधीः डॉ. विजयवर्गीय

राजनीति Aug 09, 2018

 

        खबरनेशन/Khabarnation  भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि नेशनल हेराल्ड (एसोसिएट जनरल्स) मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जमानत पर हैं। मामले में अमानत में खयानत का आरोप अदालत की सुनवाई में है। न्याय की अवधारणा किसी भी तथ्य को गोपनीय रखने की न होकर सार्वजनिक जानकारी देने की है, लेकिन आश्चर्य है कि राहुल गांधी के अधिवक्ता ने अदालत से आग्रह किया है कि नेशनल हेराल्ड मामले की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो। इस पर अदालत को विचार करना है।

                उन्होंने कहा कि अदालत में अधिवक्ता अपने क्लांइट की मनोभावना का प्रकटीकरण करता है। इसलिए यह मानने का पर्याप्त कारण है कि राहुल गांधी इस मामले में कुछ छिपाना चाहते है। वे नहीं चाहते कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में जो संपत्ति का हस्तांतरण एक परिवार ने किया है, उसकी जानकारी देश की जनता को मिलें। डॉ. विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी का यह प्रयास जनता को उसके सूचना के अधिकार से करने जैसा है। मामले की सुनवाई से जनता को अनभिज्ञ रखने की सोच के पीछे एक परिवार की अलोकतांत्रिक मानसिकता प्रकट होती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment