जनआशीर्वाद यात्रा 2 अगस्त को उमरिया जिले में

राजनीति Aug 01, 2018


खबरनेशन/Khabarnation
               

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को प्रातः 9 बजे शहडोल के गणमान्य नागरिकों से भेंट के पश्चात् 9.30 बजे पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा शहडोल से उमरिया पहुंचकर 10.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे। आप 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा उमरिया से मानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोप. 12 बजे मानपुर में सभा को संबोधित करेंगे। 1.05 बजे अमरपुर में रथसभा, 1.50 बजे बरही में रथसभा के पश्चात् डोकरिया, सिजहरा, सिंगौड़ी, हन्तला, बंजारी होते हुए दोप. 3 बजे विजयराघवगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा विजयराघवगढ़ से देवराकलां, देवसरी, इंदौर, कांटी, बरछेका, बसाड़ी, रोहनिया होते हुए बड़वारा पहुंचेगी। मुख्यमंत्री बड़वारा में 5.40 बजे मंच सभा, मझगवां में 6.40 बजे रथसभा, जुहला-जुहली में 7.15 बजे रथसभा के पश्चात् खिहरनी, घंटाघर, झंडा बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक होते हुए गोल बाजार, रामलीला मैदान पहुंचकर 8.30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कटनी के सर्किट हाउस में करेंगे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment