चुनावी चंदा के बांड से चुनाव में शुचिता आयेगी

राजनीति Jan 08, 2018

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की चर्चा लंबे समय से चली आ रही हैं। किसी सरकार ने ऐसा साहस नहीं दिखाया। सभी राजनैतिक दलों की प्रतिबद्धता मंचों तक सीमित होकर रह गई। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जो दृढ़ता दिखाई हैं वह राजनैतिक दलों के चरित्र और नीयत में परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगी।
 

उन्होंने कहा कि चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगने से राजनीति कालेधन के धनपतियों के प्रभाव से मुक्त होगी। चुनाव बांड योजना में चुनाव संचालन में पारदर्शिता आयेगी। सभी के लिए समान अवसर मिलेंगे। चुनाव आयोग की मंशा रही हैं कि कालेधन के इस्तेमाल पर रोक के लिए प्रभावी व्यवस्था हो। केंद्र सरकार ने चुनावी बांड योजना का प्रस्ताव करके देश की एक अरब, तैतीस करोड़ जनता की अपेक्षा को पूरा किया हैं। इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार बधाई की पात्र हैं।
 

शर्मा ने कहा कि चुनावी बांड योजना में एक शर्त यह भी संतोषदायक हैं कि सिर्फ पंजीकृत राजनैतिक दलों को ही इस योजना से चंदा दिया जा सकेगा। जिन्होंने पिछले चुनाव में न्यूनतम एक प्रतिशत मत हासिल किये थे। इससे चुनावों में अनावश्यक भीड़-भाड़ पर भी अंकुश लगेगा। केंद्र सरकार ने अपना संवैधानिक कर्तव्य पूरा तो किया हैं लेकिन राजनैतिक दलों को भी शुचिता के हित में अपने बदलते हुए चाल चरित्र का परिचय देना पड़ेगा तभी योजना के फलीभूत होने की आशा की जा सकती हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment