अपने वोट का सौदा करने वाले से बदला लेने का समय है : सुखदेव पांसे

राजनीति Oct 10, 2020


50 से अधिक लोगों ने भाजपा छोड कांग्रेस की सदस्यता ली
अमित सोनी/खबर नेशन/Khabar Nation
रायसेन। अपने वोटों का सौदा करने वाले सौदागर को सबक सिखाने का वक्त आ गया है जिस पार्टी ने पहचान दी नाम दिया उस पार्टी के साथ गद्दारी करने वालो से आप पूछें हमने पिछले चुनाव में कांग्रेस का वोट दिया आपने अपने स्वार्थ की खातिर हमारे वोटों का सौदा किया है। अब चोला बदलकर फिर वोट मांगने आ गये।आज कहते हैं कि कमलनाथ जी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। आज विधानसभा में इनकी पार्टी के कृषि मंत्री कहते हैं कि कर्जा माफ हुआ है और उस विधानसभा के बाहर कहते हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ। कांग्रेस जो कहती है वह करती है और ये तो झूंठे सपने दिखाते हैं जो कभी पूरे नहीं हुए। इस अवसर पर संतोष यादव एवं शेर सिंह जादौन के नेतृत्व में भाजपा छोड़ कर 50 से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि उस पार्टी में हमारा सम्मान नहीं बचा था। बिचौलिए लोगों के कारण हमने पार्टी छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ली है और कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है। सदस्यता लेने वालों में भगवत सिंह जादौन, सुरेन्द्र जादौन,शुभम जादौन, राहुल प्रजापति,सिरनाम जादौन, अनिल जादौन, ज्ञान सिंह,बबलू सिंहअहिरवार, रितिक जादौन,ब्रजेश अहिरवार, राजेश अहिरवार,पप्पु ठाकुर, रघुनाथ भाटी, तिरुपति भाटी,अजब सिंह भाट, नीतेश जादौन, हेमराज जादौन,सचिन जादौन,बीरू जादौन , राहुल जादौन,टंटु लोधी,पप्पु नामदेव, शिवराज अहिरवार, जितेन्द्र अहिरवार, अभिषेक चक्रवर्ती,वीर सिंह जादौन,एरन सिंह जादौन सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment