उमा लड़ेगी मध्यप्रदेश से चुनाव

राजनीति Feb 15, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

केन्द्रीय मंत्री, अपने जमाने की तेज तर्रार नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस साल होने वाले लोक सभा चुनाव मध्यप्रदेश से ही लड सकती है । उमा पहले से ही यह कह चुकी हैं कि वे उत्तर प्रदेश के उस झांसी से चुनाव नहीं लडेंगीं जहां से 2014 में लड़ कर वे चुनाव जीती भी थी । पर उन्होंने अभी तक यह नहीं कहा है कि वो लोक सभा चुनाव मध्यप्रदेश से नहीं लडेंगी। मध्यप्रदेश से चुनाव लडने के पीछे उमा के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।

सब से पहला कारण तो यह है कि अब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं हैं। यह तो सब को पता है कि पिछले साल हुये विधान सभा चुनाव में उमा ने बहुत ही कम प्रचार किया था और इस बात की उम्मीद नहीं थी। यहा पर यह कहना भी जरूरी है कि 2003 में उमा भारती के नेता रहते हुये ही भाजपा ने दिग्विजय की कांग्रेस को शिकस्त दी थी।

वैसे अपने जीवन में अभी तक उमा केवल दो ही बार चुनाव हारी हैं। वे 1984 में खजुराहो से लोक सभा चुनाव हारी हैं और 2008 में टीकमगढ से विधान सभा चुनाव हारी है। इन दो हारों के बावजूद उन के लिये लोक सभा चुनाव जीतना कुछ कठिन नहीं होना चाहिए।

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि उमा किस सीट से चुनाव लडेंगी इस का फैसला तो अब की बार नयी दिल्ली में ही होगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment