जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा : शिवराज

राजनीति Jul 22, 2018

(विध्य क्षेत्र में जनआशीर्वाद यात्रा)

कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाली के सिवाय कुछ नहीं दिया

 

                बिरसिंहपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज विंध्य प्रदेश के सतना जिले की विधानसभाओं में जनता का आशीर्वाद लिया। बड़ी संख्या में उमड़ी जनता ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए चैथी बार भाजपा सरकार का विश्वास व्यक्त किया। बिरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि चित्रकूट विधानसभा के उपचुनाव में आप लोगों ने कांग्रेस को जिताकर गलती कर दी। कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाली के सिवाय कुछ नहीं दिया। मैं यहां चौथी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। भाजपा की सरकार बने और चित्रकूट जीतने का भी मुझे आशीर्वाद दें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बिरसिंहपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश शासन के मंत्री राजेन्द्र शुक्ला,  ओमप्रकाश धुर्वे, सांसद गणेश सिंह और प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा मौजूद थे।

                बिरसिंहपुर में सभा के बाद मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर सभापुर, खांच, बांदी, चंूद खुर्द, झरी और कोनिया होते हुए जैतवारा में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकल पड़े। रथ सभाओं में किसान, महिलाएं और बच्चों की बडी संख्या में उपस्थिति देखने को मिली। जैतवारा में रथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता मेरी जनआशीर्वाद यात्रा से परेशान है। उन्हें सपने में भी शिवराज सिंह चौहान दिखाई देता है। बाबा महाकाल की नगरी से आशीर्वाद लेकर मैं प्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेने के लिए निकला हूँ। सभी जगह यात्रा को लेकर जनता में अपार उत्साह और समर्थन है। मेरी प्राण से प्यारी जनता का शिवराज पर जो अटल विश्वास है उसे मैं टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के साथ हमेशा धोखा किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को बिना जमीन के नहीं रहने दिया जाएगा।

                उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से जिस गरीब के पास रहने को जमीन नहीं है उसे जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जायेगा। मजदूर वर्ग के परिवारों को सहूलियत मुहैया कराने के लिए संबल योजना में बिजली का बिल सिर्फ 200 रूपए प्रतिमाह कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा पिछले 4 साल में प्रदेश में हमने लाखों पक्के आवास बना कर दिए हैं। सतना जिले में भी काफी आवास बने हैं जिन्हें झोपड़ी की जगह पक्का मकान नहीं मिल पाया है उन्हें आगे मुहैया करा दिया जाएगा।

सिर चढ़कर बोल रहा है शिवराज का जादू

                मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की लोकप्रियता इस बात से देखने को मिलती है कि जनआशीर्वाद यात्रा के हर पडाव पर बडी संख्या में महिलाओं, बच्चियों की भीड़ मामा मुख्यमंत्री से मिलने को आतुर होती है। यात्रा मार्ग के दोनों ओर छोटे-छोटे बच्चे स्वागत शिवराज मामा के तख्तियां लेकर उनका अभिभावदन कर रहे है। वहीं ग्रामीण अंचल की महिलाएं माथे पर कलश और थालियों मे आरती सजाकर उनका अभिनंदन कर आशीर्वाद दे रहीं थी। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सतना जिले में मैहर से लेकर चित्रकूट तक ऐसी अद्भुत दीवानगी देखने को मिली। मुख्यमंत्री की सभा हो या रथ यात्रा सभी स्थानों पर जनसैलाब उमड़ा और लोगों के बीच अपार उत्साह देखने को मिला।

मैहर से चित्रकूट तक सिर्फ भाजपा ही भाजपा

                मैहर से मां शारदा की पूजा के साथ शुरू हुए जनआशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में अपार उत्साह और जनसमर्थन मिला। जनआशीर्वाद यात्रा चित्रकूट धाम पहुंची तो रास्ते में चहंुओर भारतीय जनता पार्टी के रंग में रंगी जनता दिखायी दी। मुख्यमंत्री जी के स्वागत को लेकर सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं में भी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने नवाचारों के माध्यम से जनआशीर्वाद यात्रा में भागीदारी की। विभिन्न स्थानों पर हितग्राही बहनें, लाडली लक्ष्मी बेटियां और नवमतदाताओं ने मंच से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।

अबकी बार चित्रकूट जीतेगी भाजपा

       जैतवारा में जब मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर निकल रहे थे तब तभी स्थानीय कारोबारी आशीष अग्रवाल कह रहे थे चित्रकूट उपचुनाव में भाजपा की हार भले हुई लेकिन 2018 के आम चुनाव में भाजपा सफल होती दिख रही है।

कोठी को तहसील बनाने की घोषणा

                मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिरसिंहपुर से सिंहपुर जाते समय रास्ते में पडने वाले कोठी ग्राम को स्थानीय लोगों की मांग पर तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस पर अमल होगा और कोठी नई तहसील के रूप में सामने आएगी।

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment