प्रधानमंत्री के जीवन के साथ आपराधिक खिलवाड़ के खिलाफ प्रदेश भर में मौन धरना

राजनीति Jan 07, 2022

 

सोनिया गांधी के इशारे पर प्रधानमंत्री जी के खिलाफ रचा षडयंत्र : विष्णुदत्त शर्मा
पार्टी नेताओं ने राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की
खबर नेशन /Khabar Nation
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पंजाब दौरे पर कांग्रेस सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड कर षडयंत्र रचे जाने के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया। धरने में पार्टी नेताओं के साथ सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्धजनों ने भी भागीदारी कर पंजाब सरकार द्वारा किए गए शर्मनाक कृत्य की निंदा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा झाबुआ में आयोजित मौन धरने में शामिल हुए। भोपाल में प्रदेश शासन के मंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने धरने के पश्चात राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर आयोजित मौन धरने में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा धरने में शामिल हुए। धरने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जिस प्रदेश में दौरे पर जाते है, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब सरकार द्वारा जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी के जान से खिलवाड कर उनकी सुरक्षा में कोताही बरती वह निदंनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौर के समय पुलिस के मुखिया का उपस्थित न होना और इस घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा फोन न उठाना, कोई सामान्य घटना नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्रों के तहत कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के इशारे पर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री जी के खिलाफ षडयंत्र रचा। मौन धरने में प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल में पुरानी विधानसभा कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया। धरने के पश्चात प्रदेश शासन के मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री विश्वास सारंग, श्री जगदीश देवड़ा, श्री कमल पटेल, श्री प्रभु राम चौधरी, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल, श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, पिछडा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विष्णु खत्री, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, डॉ. दुर्गेश केसवानी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा।
पुरानी विधानसभा में आयोजित मौन धरने में राज्य सामान्य निर्धन कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री शिव चौबे, मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शर्मा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, ब्रिगेडियर एपी सिंह, रिटायर्ड आईएस श्री महेशचन्द्र चौधरी, श्री शिवनारायण चौहान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह, जिला प्रभारी श्री महेंद्र यादव, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, श्री राम बंसल, सुश्री राजो मालवीय, श्री शंकर मुखरैया, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री रविंद्र यति, श्री जगदीश यादव, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री कृष्णा शर्मा, श्री कृष्णा घाडगे, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री बसंत गुप्ता, श्री बालेश्वर रावत, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती भावना सिंह, श्री विकास विरानी, श्री विकास बोन्द्रिया, श्री राहुल राजपूत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदेश भर में मौन धरना देकर विरोध दर्ज किया
सागर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर मौन धरने का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाह, जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सहित जिले के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ग्वालियर के फूलबाग चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारियों ने मौन धरना देकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक शेजवलकर, श्री मुन्नालाल गोयल, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री जवाहर प्रजापति, श्री हरीश मेवाफरोश सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्वालियर ग्रामीण के भितरवार बस स्टेंड पर मौन धरना में जिलाध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, जिला महामंत्री श्री विपिन आनंद, श्रीमती कोमल पवैया, श्री दीपक माहौर, श्री जितेन्द्र यादव सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।  
इंदौर के रीगल चौराहा स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, निगम मंडल अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावडा, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, जिलाध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री उमेश शर्मा, श्री प्रमोद टंडन, श्री प्रदीप नायर सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उज्जैन के क्षीरसागर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेडा, जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, निगम मंडल अध्यक्ष श्री जितेन्द्र लिटोरिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री सोनू गेहलोत, श्री जगदीश उंटवाल सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दतिया के इंदरगढ़ में मौन धरना प्रदर्शन कर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र बुधौलिया, श्री लक्ष्मीकांत खरे, श्री लायक सिंह कुशवाहा, श्री मातादीन यादव, श्री देवेश चौधरी, श्री हरकिशुन कुशवाहा, श्री रामलखन शर्मा, श्री विनोद भदोरिया सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
जबलपुर के टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, जिलाध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पाण्डे सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
होशंगाबाद के जिला अस्पताल के सामने गांधी पार्क में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री राजेश जादौन, जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, श्री प्रसन्न हर्णे, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री मुकेश मीना, श्री भरत सिंह राजपूत, श्री प्रियांशु राणे सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रीवा के विवेकानंद पार्क में मौन धरना देकर पंजाब सरकार का विरोध किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, श्री प्रशांत पाठक, श्री नरेंद्र शर्मा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शहडोल के दुर्गा मंदिर पांडना नगर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर विधायक श्री जयसिंह मरावी, जिलाध्यक्ष श्री कमलप्रताप सिंह, श्रीमती विभा गुप्ता, श्री संतोष लोहानी, श्रीमती उर्मिला कटारे सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सतना जिले के सिविल लाइन चौराहा स्थित गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार, जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी, पूर्व महापौर श्रीमती ममता पाण्डे, श्री विनोद यादव सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
सीहोर के तहसील चौराहा गांधी पार्क में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पार्टी पदाधिकारियों ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, जिला महामंत्री श्री राजकुमार गुप्ता सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रायसेन के महामाया चौक स्थित प्रतिमा के समक्ष जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया एवं कलेक्टर को राज्यपाल महोदय के ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार, श्री रामकुमार साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सिद्धि सिद्धकी, श्री प्रभांशु भदोरिया, श्री ऋषि भार्गव, श्री मोहन चक्रवर्ती, श्री प्रकाश मालवीय, श्री अभिनव मालवीय, श्री कपिल पटेल सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैतूल के कोठी बाजार स्थित प्रतिमा के समक्ष जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर सांसद श्री दुर्गादास उइके, विधायक श्री योगेश पाण्डागरे, पूर्व सांसद श्री सुभाष आहूजा, श्रीमती ज्योति धुर्वे सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हरदा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया एवं गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र जैन, श्री देवी सिंह सांखला, श्री अनिल शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुरैना के गांधी बाल निकेतन स्थित प्रतिमा समक्ष जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. योगेश पाल गुप्ता, श्री प्रताप धाकड़ सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवास जिले के भोपाल चौराहा स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर मौन धरना दिया गया। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष श्री राजीव खण्डेलवाल, विधायक गायत्रीराजे पंवार, जिला संगठन प्रभारी श्री गोपाल आचार्य, जिला महामंत्री श्री राजेश यादव, श्री पोपेन्द्रसिंह बग्गा, श्री मनीष सौलंकी, श्री रायसिंह सेंधव, श्री दिलीप जाधव, श्री शरद पाचुनकर सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।,
दमोह जिला कार्यालय में गांधी जी की प्रतिमा पर मौन धरना दिया गया। इस अवसर पर निगम मंडल अध्यक्ष श्री राहुल सिंह, विधायक श्री पीएल तंतुवाय, जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आगर-मालवा के कंपनी गार्डन स्थित गांधी उपवन में प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बरखेड़ी, श्री कैलाश कुंभकार, श्री ओम मालवीय सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बुरहानपुर के गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरना दिया गया। इस अवसर पूर्व महापौर श्री अनिल भौसले, श्री विजय गुप्ता, निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंडला के गांधी मैदान में सांसद श्रीमती संपतिया उइके, जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, श्री गिरीश चंदानी सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौन धरने में शामिल हुए।
आगर के गांधी उपवन में मौन धरना आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गोविन्दसिंह बरखेडी, जिला महामंत्री श्री कैलाश कुभंकार, डा.गजेन्द्रसिंह, श्री ओम मालवीय, जिला उपाध्यक्ष श्री भेरुसिंह चौहान, श्री मनोज ऊंटवाल, श्री मुकेश लोढा, श्री सतीश शास्त्री, श्री प्रेम यादव, श्री सूरज सिंह परिहार, श्री हरिनारायण यादव, श्री मधु गेहलोत सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुरैना में गाँधी बाल निकेतन में मौन धरन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप धाकड़, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, श्री रामनरेश शर्मा, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हमीर पटेल सहित पार्टी पदाधिकारीगण, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छतरपुर जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान सहित जिला पदाधिकारियों ने गांधी आश्रम पहुंचकर हाथों में काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री अरविन्द पटेरिया, श्री सुरेंद्र चौरसिया, श्री बृजेश राय, श्री करुणेंद्र प्रताप सिंह कमल पुष्प अभियान के प्रभारी जयराम चतुर्वेदी पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।
अशोकनगर के गांधी पार्क स्थित प्रतिमा पर मौन धरना दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी, श्री चन्द्रजीत यादव सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धार के त्रिमूर्ति चौराहे स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर मौन धरना दिया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment