प्राथमिकता दे रही केन्द्र की मोदी सरकार : रावत

राजनीति Dec 08, 2018

खबरनेशन / Khabarnation

किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही केन्द्र की मोदी सरकार : रावत

देश के किसानों से खरीदी 44,142 करोड़ रुपये मूल्य का 93.97 लाख टन दलहन-तिलहन

 

                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृत संकल्पित है। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 2014-15 से वर्ष 2018-19 के बीच एमएसपी पर 44,142.50 करोड़ रुपये मूल्य की93.97 लाख टन दलहन एवं तिलहन की खरीद की गई है। इसमें 35,800 करोड़ रुपये मूल्य के 78.84 लाख टन की खरीद मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश में की गई है। जबकि यूपीए सरकार के दौरान वर्ष 2009-10 से वर्ष 2013-14 के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 3,117.38 करोड़ रुपये मूल्य की केवल 7.28 लाख टन दलहन एवं तिलहन की खरीद की गई थी। श्री रावत ने बताया कि इस अवधि के दौरान दलहनों एवं तिलहनों की खरीद से 54 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए और प्रत्येक किसान को औसतन लगभग 80,000 रुपये का लाभ पहुँचा है।

                श्री रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई समग्र योजना, प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) में कृषि उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से उत्पादकों/ किसानों हेतु लाभकारी एवं स्थायी मूल्य संबंधी माहौल बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। इस समग्र योजना में किसानों को एमएसपी सुनिश्चित करने हेतु दलहन और तिलहन के लिए मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस), तिलहन हेतु भावान्तर भुगतान योजना (पीडीपीएस) तथा पायलट योजना निजी खरीद एवं स्टॉकिस्ट योजना शामिल हैं।

सरकार ने तय किया लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य

                श्री रावत ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केन्द्र सरकार ने इस वर्ष उत्पादन लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने जैसा साहसिक कदम उठाया है। इस कदम से देशभर के किसानों को दलहन एवं तिलहन का उत्पादन करने हेतु और अधिक प्रोत्साहन मिला है। वर्ष 2013-14 में मूँग का एमएसपी 4,500 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे वर्ष 2018-19 में केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 6,975 रुपये प्रति क्विंटल किया है। इसी प्रकार अरहर 4,300 रुपये से बढ़ाकर 5,675,  उड़द 4,300 रुपये से बढ़ाकर 5,600,  मसूर 2,950 रुपये से बढ़ाकर 4,475,  चना 3,100 रुपये से बढ़ाकर 4,620 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। तिलहनी फसलों में सूरजमुखी का एमएसपी 3,700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,388 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। सरसों 3,050 से बढ़ाकर 4,200 रुपये,  कुसुम 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,945,  तिल 4,500रुपये से 6,249 और रामतिल 3,500 रुपये से बढ़ाकर 5,877 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

सरकार के उपायों से बढ़ा उत्पादन

                श्री रावत ने कहा कि वर्ष 2009-2014 के दौरान की गई खरीद की तुलना में वर्ष 2014 से अब तक दलहन और तिलहन की खरीद में लगभग13 गुना वृद्धि होना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। मोर्चा के अध्यक्ष श्री रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों और किसानों के श्रम से देश में दलहनों का उत्पादन वर्ष 2017-18 में बढ़कर 2.523 करोड़ टन पर पहुँच गया है, जो कि वर्ष 2009-10 में 1.466 करोड़ टन था। इस प्रकार दलहनों के उत्पादन में 72.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी अवधि के दौरान तिलहन उत्पादन 2.488 करोड़ टन से बढ़कर 3.130 करोड़ टन पर पहुँच गया है। इस प्रकार तिलहनों के उत्पादन में 25.80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

 

शोक संवेदना व्यक्त

                भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने सोहागपुर के विधायक श्री विजयपाल सिंह की माताजी श्रीमती कमलादेवी सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।

                पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद श्री आलोक संजर, प्रो. चिंतामणि मालवीय, श्री रजनीश अग्रवाल, श्री नागरसिंह चौहान, सुश्री राजो मालवीय, श्री हिदायतुल्लाह शेख, श्री राहुल कोठारी, श्री उमेश शर्मा, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री उदय अग्रवाल एवं श्री सर्वेश तिवारी ने श्रीमती कमलादेवी सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment