लेटर हेड, रबर स्टांप तक सीमित न रहकर जमीन पर काम दिखाने की जरूरत

राजनीति Feb 20, 2022

खबरनेशन
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत समस्त विभागांे एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभागों, प्रकोष्ठों के कार्याें की समीक्षा करते हुए श्री नाथ ने कहा कि आने वाले 19 महीने हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है।

हमें लेटर हेड, रबर स्टांप तक सीमित न रहते हुए जमीन पर काम दिखाने की जरूरत है। कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नहीं, बल्कि एक ऐसे भाजपा संगठन से है, जो गुमराह और भ्रमित करने, ध्यान मोड़ने की राजनीति और कलाकारी करने वाला संगठन है। हमारी लड़ाई झूठ और दुष्प्रचार से है।

श्री नाथ ने कहा प्रकोष्ठों से सभी अध्यक्ष अपने-अपने कार्यों की रूपरेखा प्रत्येक माह की तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को प्रस्तुत करें। कार्यों का संचालन करने के उपरांत प्रत्येक माह अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस को प्रस्तुत करें, ताकि उनके कार्यों का मूल्यांकन हो सके।

जो अध्यक्ष संगठनात्मक गतिविधियों को सुदृढ और मजबूती प्रदान करने में अपने आप को सक्रिय महसूस नहीं करते हो वे सूचित करंे, ताकि उनके विकल्प के रूप मंे कार्य संचालित किया जा सके। प्रकोष्ठांे का काम उन लोगों को जोड़ना है, जे सामने नहीं आते।

श्री नाथ ने बैठक में कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। मात्र 19 महीने का समय शेष बचा है। इसलिए हम सभी को युद्ध स्तर पर कार्य करना है, जिससे कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए अपने आप को मजबूत और सुसंगठित कर सके।

वर्तमान में कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो कि 31 मार्च 2022 तक चलेगा, इसलिए जैसा कि मुझे बताया गया है कि प्रत्येक विभाग, प्रकोष्ठांे द्वारा पांच-पांच हजार नये सदस्य बनाये जायेंगे। इसका कार्य चल रहा है, लेकिन गतिशीलता लाने के लिए आवश्यक रूप से शीघ्रता से यह कार्य पूर्ण किया जाये।

श्री नाथ को सभी विभागांे एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने कार्यांे की गतिविधियांे से अवगत कराते हुए जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों मंे विशेष स्थान दिलाने का आग्रह किया, जिसके लिए उन्होंने आश्वस्त किया विभाग, प्रकोष्ठ जितनी गतिशीलता से काम करेगा, उनको उतना सम्मान मिलेगा।

बैठक मंे अभा कांग्रेस के कॉर्डिनेटर दीपक जॉन एवं प्रदेश कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियांे को कांग्रेस की डिजीटल सदस्यता के संबंध मंे जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, उपाध्यक्ष सदस्यता प्रभारी प्रकाश जैन, महामंत्री राजीव सिंह उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया द्वारा किया गया। बैठक में सभी 14 विभागों एवं 33 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment