जल्द मिलेगा अतिरिक्त डेढ़ लाख मैट्रिक टन यूरिया : मंत्री पटेल

राजनीति Jul 27, 2020

भोपाल : किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश को जल्द ही डेढ़ लाख मैट्रिक टन यूरिया और मिलेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री श्री मनसूख मंडाविया ने दूरभाष पर की गयी चर्चा में आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को आगामी एक सप्ताह में यूरिया की अतिरिक्त खेप प्राप्त हो जायेगी। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि खरीफ फसलों की बुआई को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश में डेढ़ लाख टन यूरिया की मांग में वृद्धि हुई है। किसानों को यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय राज्य मंत्री से हुई चर्चा में मंजूरी प्राप्त हो गयी है। उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री मंडाविया को यूरिया की कालाबाजारी करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई से भी अवगत कराया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment