विधानसभा घेराव की भोपाल में व्यवस्थाओं के लिए गठित समिति की बैठक संपन्न

राजनीति Mar 11, 2018

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक बावरिया एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देश पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 मार्च, 18 को प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आयोजित विधानसभा घेराव के आयोजन स्थल एवं भोपाल में प्रदेश भर से आ रहे साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने, भोपाल में तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए गठित की गई समिति की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुई। 
 

प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी जी ने बताया कि अभा कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कद्दावर नेताओं की उपस्थिति में आगामी 22 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे एवं कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यापक पैमाने पर तैयारियों के साथ विधानसभा घेराव हेतु प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के लिए भोपाल में रोड-मेप पर भी विचार-विमर्श किया गया।  
 

बैठक में समिति के सदस्य सर्वसुरेन्द्रसिंह ठाकुर, सै. साजिद अली, के.के. मिश्रा, मांडवी चौहान, अशोक जैन भाभा, गोविंद गोयल, जे.पी. धनोपिया, विभा पटेल, दुर्गेश शर्मा, योगेन्द्रसिंह परिहार, मुईनउद्दीन सिद्वीकी, राजलक्ष्मी नायक, वर्खा भटनागर, अभिनव वारोलिया, उदयवीरसिंह, राजा भैया आदि उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment