स्वास्थ्य सेवाओं में मध्यप्रदेश ने अपने कदम बढ़ाये

राजनीति Jan 07, 2018

स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष
 

खण्डवा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में, मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चौपट थीं। आम आदमी को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं से महरूम होना पड़ता था, लेकिन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। प्रदेश सरकार ने न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं में कदम बढ़ाएं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का बजट भी बढ़ाया जिससे गरीब तबके को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हुई हैं। यह बात चौहान ने खण्डवा में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में कही।
 

नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि एक समय था जब गरीबी के चलते कई मरीज अपनी बड़ी बिमारियों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं करवा पाते थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए कई स्वास्थ्य योजनाएं शुरू की जिनके माध्यम से गंभीर बीमारियों का इलाज भी निःशुल्क किया जा रहा हैं। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य निधि से कई ऐसे मरीज जिनके आपरेशन में लाखों रूपए लगता हैं उनका इलाज के खर्च में भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद मिलती हैं। प्रदेश भर में जिला अस्पतालों में जांचे व एक्सरे निःशुल्क किए जा रहे हैं।
 

चौहान ने कहा कि एक वर्ष के अंदर खंडवा में करोड़ों रूपए की लागत से मेडिकल कालेज बन कर तैयार हो जाएगा और हर बड़ी बीमारी का इलाज खंडवा में हो सकेगा। चौहान ने जिला अस्पताल के प्रबंधन के साथ ही बाहर से आए डाक्टरों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी ऐसे गरीब मरीजों की सेवा करें और पुण्य प्राप्त करें। विधायक देवेन्द्र वर्मा, योगिता बोरकर, महापौर सुभाष कोठारी जिला पंचायत अध्यक्ष हसीनाबाई भाटे, ने भी स्वास्थ्य शिविर को संबोधित किया। सुनील जैन, डा. लक्ष्मी बघेल, डा. पांडे, पन्ना गुप्ता, डा. ओपी जुगतावत, डा. शक्तिसिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में जिले भर से मरीज उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment