क्या अजय सिंह' राहुल ' बन पाएंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

राजनीति Jan 14, 2019


खबर नेशन
कमलनाथ के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही एक तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली हो गया है । अब इस के लिये उपयुक्त आदमी की तलाश है।

एक नाम इस सिलसिले में  लिया जा रहा है वो है पूर्व विधायक अजय सिंह का । अजय सिंह 1985 के बाद पहली बार अपने सीधी जिले के चुरहट से चुनाव हारे हैं।

अजय सिहं  कभी चुरहट से भी हार सकते हैं यह तो किसी ने सोचा ना होगा । वे वहां से करीब 6 हजार मतों से हार गये हैं।

ना केवल अजय सिहं ही हारे कांग्रेस का उन के विंध्य क्षेत्र में भी प्रर्दशन कुछ खासा अच्छा नहीं रहा जो कि उन के लिये चिंता की बात हो सकती है।

अभी तो जरा भी शक नहीं है कि इस समय अजय सिंह एक कठिन दौर से गुजर रहे है।

 

यह कहा जा रहा है कि अजय सिंह सीधी या सतना से इस साल होने वाला लोक सभा चुनाव लड सकते है।

उधर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साफ कर दिया है कि वे अब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष कभी भी बनना नहीं चाहेंगे।

उन का कहना है कि वो इस पद पर दो बार अस्सी के दशक में रह चुके हैं और फिर से इस पद पर आने की उन की जरा भी इच्छा नहीं है।

 

जो भी हो कांग्रेस को अपने लिये एक नया प्रदेश अध्यक्ष जल्द से जल्द चुनना ही होगा।

 

एक सोच कांग्रेस में यह भी है कि नये प्रदेश अध्यक्ष  की घोषणा लोक सभा चुनाव के बाद ही की जायेगी।

तब तक अभी की ही व्यवस्था यूं ही चलती रहेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment