चौपट राज, चौपट सरकार और चौपट मप्र, प्रदेश की ये हालिया तस्वीर है: कमलनाथ

राजनीति May 26, 2023



15 महीने में कांग्रेस सरकार ने जनहित के कार्य कर अपनी
नीति और नियत का परिचय दिया: कमलनाथ


कांग्रेस सरकार आने पर धान का उचित समर्थन
मूल्य अवश्य मिलेगा: कमलनाथ


शिवराज जी झूठ और घोषणाओं की मशीन तो थे ही,
अब शिलान्यास मशीन भी बन गये हैं: कमलनाथ

खबर नेशन / Khabar Nation  


  बालाघाट/ भोपाल, मध्यप्रदेश में सब खस्ताहाल है। हर वर्ग परेशान है। चौपट राज, चौपट सरकार और चौपट मध्य प्रदेश, ये हालिया तस्वीर है। उन्होने कहा कि अब जनता समझ रही है कि उनके साथ कितना बड़ा धोखा हुआ है और बीजेपी जितना भी प्रलोभन दे, अब लोगों पर उसका कोई असर नहीं होने वाला है।आज प्रदेश में किसान, नौजवान और छोटा व्यापारी सब परेशान है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। 18 साल इनको बहनें, किसान, नौजवान याद नहीं आये और चुनाव के पांच महीने पहले अपने पाप धोने के लिए ये सब घोषणाएं की जा रही है। लेकिन मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि वो इसका भविष्य सुरक्षित रखेंगे।ये चुनाव केवल विकास का नहीं है बल्कि इस चुनाव से ये मुद्दा भी जुड़ा हुआ है कि हम प्रदेश को किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, इसका कैसा भविष्य चाहते हैं। पेसा कानून की शुरुआत में ही घोटाला शुरु हो गया है और बीजेपी इसका सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है, वो आदिवासियों के हित में काम नहीं कर रही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज बालाघाट के परसवाड़ा की पावन भूमि पर भगवान बिरसा मुंडा एवं रानी अवंती बाई लोधी को प्रणाम करते हुये आयोजित पत्रकार वार्ता और जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि बालाघाट हमेशा से ही मेरे परिवार का अंग है, हर बार यहां आकर बहुत खुशी होती है, परंतु 18 वर्षों के भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बालाघाट और परसवाड़ा का बुरा हाल देखकर बहुत दुख भी होता है, 2018 में वोटों के आधार पर हमारी सरकार बनी थी, जिसे 2020 में नोटों के बलबूते पर छल पूर्वक गिरा दिया गया। मात्र 15 महीने की हम अपनी सरकार में बहुत से काम कर पाये और हमने सरकार में रहते हुए एक नई शुरुआत की थी, कृषि क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत की थी, अकेले बालाघाट जिले में हमने 85000 किसानों का कर्जा माफ किया था, हमारे किसान भाइयों को खाद बीज के लिए लाइनों में ना लगना पढ़े, भटकना ना पड़े, यह हमारी सोच थी। आज मैं देखता हूं प्रदेश का किसान प्रदेशभर में परेशान है, चाहे खाद-बीज के लिए हो या फसलों की उचित मूल्य के लिए, बालाघाट धान पैदा करने वाला जिला है।
 श्री कमलनाथ ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में धान का भाव क्या है और अपने बालाघाट में धान का क्या भाव मिल रहा है? मेरे किसान भाइयों में कहना चाहता हूं कि चिंता मत करिएगा 5 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी और धान का भाव समर्थन मूल्य पर अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा किनारी सम्मान योजनाको बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और जनता को उनपर विश्वास है। उन्होने कहा कि इस चुनाव मेंविश्वासएक बड़ा मुद्दा होगा और जनता को उनपर विश्वास है ये वो जानते हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे आज हमारे नौजवानों की सबसे ज्यादा चिंता है। मैं देखता हूं कि बालाघाट जिले का नौजवान आज काम की तलाश में महाराष्ट्र जा रहा है, छत्तीसगढ़ जा रहा है। बड़ी संख्या में बालाघाट जिले से मजदूरों का पलायन होता है, क्या यही है भारतीय जनता पार्टी के 18 वर्षों के कार्यकाल का नतीजा कि आज हमारे अपने लोगों को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में भटकना पड़ रहा है? आने वाले 5 महीने में चुनाव है और शिवराज सिंह जी को अब बहनें याद गई, बेरोजगार नौजवान याद रहे हैं, किसान याद रहे हैं। शिवराज सिंह तो झूठ की मशीन हैं, घोषणाओं की मशीन हैं और अब तो वे शिलान्यास की मशीन भी बन चुके हैं। इसलिए उन्हंे यह सब याद रहा है, क्योंकि वह अपने 18 वर्षों के पाप धोना चाहते हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि अपना बालाघाट एक आदिवासी क्षेत्र है और आदिवासी भाइयों सुन लीजिए, भाजपा की असलियत, आदिवासी प्रदेश होने के बावजूद देशभर में सबसे ज्यादा आदिवासियों के खिलाफ अपराध और अत्याचार मध्यप्रदेश में होता है। पेसा कानून बने हुए 17 साल हो गए, इतने समय बाद इन्हें अब याद आई पैसा कानून को लागू करने की। पेसा कोऑर्डिनेटर भर्ती घोटाला सामने आया, जिसमें भाजपा ने आदिवासी वर्ग के अधिकारों का हनन कर अपने चहेतों को भर्ती करके किया।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आने वाला चुनाव हर मायने में महत्वपूर्ण है, परंतु यह चुनाव विश्वास पर आधारित है एक और 18 वर्षों से लगातार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने वाला मुख्यमंत्री है और एक ओर 15 महीने में अपनी नीति और नियत का परिचय देने वाली कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार है। मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि अगर आपने अपना मन बना लिया, अपनी कमर कस ली तो बालाघाट का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में अवश्य लहराएगा।
इस अवसर पर राजकुमार चौधरी, लक्ष्मीकांत वैध, बलराम लिल्हारे, लल्लन लिल्हारे सहित बालाघाट जिले के सैकड़ांे कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
परसवाड़ा की जनसभा में पूर्व सांसद विशेश्वर भगत, जिला अध्यक्ष संजय ऊईके विधायक टामलाल सहारे, विधायक हिना कावरे, अनुभा मुंजारे, सम्राट सरस्वार, मधु भगत, ब्लाक, सेक्टर, मण्डलम कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनसैलाब उपस्थित था।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment