जनता में आक्रोश फैला रही कांग्रेस : शिवराजसिंह चौहान

राजनीति Nov 15, 2018

खबरनेशन / Khabarnation

वोटों की खातिर नफरत फैला रही है कांग्रेस : शिवराजसिंह चौहान

कांग्रेस सत्ता की लोभी है, सत्ता के लिए समाज को भी बांट रही है

 

              भोपाल/छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वोटों की खातिर कांग्रेस प्रदेश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस सत्ता की लोभी हैए सत्ता के लिए वह समाज को भी बांट रही है। कमलनाथ जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने की बातें कहते हैं। मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा चौरई के चांद में पार्टी प्रत्याशी श्री रमेश दुबे के पक्ष में आयोजित सभा में बोल रहे थे। उन्होंने सिवनी जिले की विधानसभा केवलारी के पलारी में पार्टी प्रत्याशी श्री राकेश पाल सिंह और सौंसर विधानसभा के मोहखेड़ा में प्रत्याशी श्री नानाभाऊ माहोड़ के पक्ष में भी सभा को संबोधित किया।

भाजपा सरकार फुकलेट सरकार नहीं

              मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी खुद को छिंदवाड़ा का बताते हैंए लेकिन वे यहां पर रहते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के नाम पर लालीपॉप दिया थाए लेकिन भाजपा की सरकार ने छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई। उनके जमाने में बिजली 3.4 घंटे मिलती थीए लेकिन भाजपा की सरकार ने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि चौरई विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। अपनी सरकार कांग्रेस की तरह फुकलेट नहीं है। अपना खजाना भरा हुआ है और विकास के नाम पर हमेशा भरा रहेगा। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

सड़क और मेडिकल कॉलेज बनवा दिया तो कमलनाथजी को गुस्सा आता है

              मुख्यमंत्री ने कहा कि सिवनी जिले को फोर लेन की सौगात दी, मेडिकल कॉलेज की सौगात दी तो उन्हें यह भी रास नहीं आई। अब कमलनाथजी को गुस्सा आ रहा है। उन्होंने तो कभी यहां पर विकास कार्यों की सुध नहीं लीए लेकिन भाजपा सरकार ने विकास कार्य कराए तो इसमें भी उन्हें गुस्सा आ रहा है।

अब तक नहीं हटा पाए गरीबी

              उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसी गरीबी हटाएंगे, गरीबी मिटाएंगे तो कहते रहे हैं, लेकिन इन्होंने कभी भी गरीबों की सुध नहीं ली। यही कारण रहा कि 54 वर्षों तक शासन करने के बाद भी ये प्रदेश से गरीबी नहीं हटा सकेए बल्कि इन्होंने तो गरीबों को ही हटा दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सिवनी जिले का ऐसा कोई भी गरीब नहीं रहेगाए जो टूटी झोपड़ी में रहेगा। सबके पक्के मकान बनवा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग कभी मुझे मदारी कहते हैं, कभी जादूगर कहते हैं तो कभी मुझे कोसते हैं। पड़ोस वाले कमलनाथ जी ही नहींए बल्कि दिल्ली से आकर राहुल बाबा भी मुझे खूब कोसते हैं। अब तो वे मेरे बेटे के उपर भी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment