गोल्ड कोस्ट ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आगामी

टोकियो ओलंपिक का रिहर्सल सिद्ध होगा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा कि भारत 2018 कामनवेल्थ गेम्स में तीसरे नंबर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला देश बना हैं। खिलाड़ियों ने 66 पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया हैं। इन खिलाड़ियों की जीत ने साबित कर दिया हैं कि यदि हौसला ऊंचा हैं तो निर्धनता, साधन विहीनता प्रतिमा के प्रस्फुटन में आड़े नहीं आ सकती।

उन्होंने कहा कि लकड़ी बेचकर गुजारा करने वाली मीराबाई यान (इंफाल) ने वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह बनारस के समीप ग्राम की युवती पूनम यादव ने भूखे रहकर अभ्यास किया और वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। मणिपुर की मेरीकाॅम तीन बच्चों की परवरिश करती हुई बाॅक्सिंग में प्रशिक्षित हुई और उसने विरोधियों को चित कर दिया।

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैं कि खिलाड़ियों ने विजयी होकर हमें प्रेरणा दी हैं। संघर्ष लगन और मेहनत सफलता का बीज मंत्र हैं। इसे अपनाकर भारत के खिलाड़ी आने वाले टोकियो ओलंपिक में पूरे उत्साह और तैयारी के साथ उतर कर देश का गौरव बढ़ायेंगे। इस बार गोल्ड कोस्ट में भारत ने बड़ा कंटिनजेन्ट भेजा था। खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर भारत को गौरवान्वित किया हैं। 2014 में जहां कामनवेल्थ गेम्स में भारत का नंबर पांचवा था। इस ओलंपिक में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद भारत तीसरे नंबर पर रहा। यह अब तक का एक रिकार्ड प्रदर्शन हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment