जिन्होंने कभी बैंक लोन नहीं लिया, ऐसे उद्योगों और व्यापारियों को भी इसीएलजीएस योजना का लाभ मिले: गोविन्द मालू

राजनीति May 27, 2020

जिन्होंने कभी बैंक लोन नही लिया उन उद्यमियों और व्यापारियों को भी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आपातकालीन क्रेडिट गारंटी योजना (ECLGS) का लाभ मिले इस आशय का पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को लिखते हुए खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मालू ने कहा कि "1.33 करोड़ पंजीकृत एमएसएमई उद्यम हैं और ऐसे कई व्यापारी हैं जो बैंक क्रेडिट का उपयोग नहीं करते हैं। COVID 19 लॉकडाउन के कारण उभरती वर्तमान स्थिति में, इनमें से कई उद्यमों को बैंक क्रेडिट कि आवश्यकता है, ताकि वहां संचालन जारी रखा जा सके। इनमें से कई उद्यम, यदि तरलता पूँजी सहायता प्रदान नहीं की जाती है, तो वे उत्पादन/व्यापार  प्रारम्भ करने में असमर्थ होंगे। क्योंकि ये उद्यम जिनके पास बैंक क्रेडिट नहीं है, उन्हें घोषित (ECLGS) *"आपातकालीन क्रेडिट गारंटी योजना"* के तहत कवर नहीं किया जाएगा। मालू ने कहा कि इस तरह के लघुउद्योग और  व्यवसाय के लिए  समान योजना के प्रारूपण पर विचार कर राहत देना चाहिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment