शासन प्रशासन मौन धारण....

राजनीति Oct 05, 2022

खबर नेशन / Khabar Nation     

NH-75 रोड़ मोहनियां से चुरहट (सर्रा )की खस्ता हालत के विरोध में ग्रामवासियों द्वारा किया गया शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन 

प्रदर्शन कारी, समाज सेवी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्यासी जगदीश तिवारी जी द्वारा बताया गया की 6माह से पूर्णतः अवरुद्ध मार्ग NH-75 में बंद यात्री बसों को चालू करने और जर्जर रोड़ निर्माण कराने की मांग करते रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिए जाने के पश्चात हम सभी क्षेत्रवासी दिनांक 15/09/2022शांति पूर्ण तरीके से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखे हैं आज 16वा दिन है आज तक शासन प्रशासन द्वारा हम लोगों की समस्या नही सुनी गई है और नाही इस रोड़ की परमिटेड बसों को चलवाया गया है ।वही उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया की अनेकों वार प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्र के सांसद,विधायक से गुहार लगाया गया पर लगभग 15 वर्षो से अनेकों वार क्षेत्र के विधायक और सांसद सत्ता के मद मस्ती में चूर है इनके इन्हे खराब रोड़ का कोई प्रभाव नहीं पड़ता इनके द्वारा क्षेत्र की जनता जनार्दन को कई वार झूठे आश्वासन दिए गए। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार सीधी जिला वासियों के साथ करती आ रही है सौतेला व्यवहार जो जनता को बर्दास्त नही है। 

जब तक NH-75 रोड़ मोहनिया से सर्रा के तालाब रूपी गढ्ढों एवं मौत की खाइयों को पाटने का कार्य नही किया जाता तब तक हम और मेरे सहयोगी साथियों द्वारा यह विरोध प्रदर्शन बंद नही किया जायेगा। वही जगदीश तिवारी द्वारा बताया गया इस रोड़ की जर्जर स्थिति के कारण वाहनों का आवागमन पूर्णतः बाधित है जिस वजह से क्षेत्र के लोगों को चुरहट ,सीधी आने जाने में अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । बीमार लोगों के लिऐ स्वास्थ केंद्रों तक पहुंचना भी दुश्वार हो जाता है इन गांवों के ऐसे विद्यार्थी जिन्हे चुरहट या सीधी जाना होता है उन्हे रोड़ बंद होने के कारण अनेक समस्याओ से जूझना पढ़ता है।और उनके गरीब माता पिता के कंधे पर इस महंगाई पर 4 गुना किराया भी भरना पड़ता हैं भाजपा सरकार के कार्यकाल और कांग्रेस की सरकार में कोई अंतर नही रहा 15 वर्षो से शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्र की जनता को मरने के लिऐ छोड़ दिया गया है। जनता का ध्यान विकास ओर बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाने के लिऐ । सांसद और विधायक द्वारा अगले पाली की तयारी में लीन शिव शक्ती संकल्प यात्रा निकालने में व्यस्त हैं।

भेलकी 822 से बब्बलू तिवारी द्वारा सरकार के रीति नीतियों पर अनेक सवाल उठाते हुऐ उपस्थिति प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित आश्वासन की देने की वात कही गई परंतु मौजूद अधिकारियों द्वारा लिखित तौर पर कोई उचित जबाव नहीं दिया गया  

जनता जानना चाहती हैं जवाब कब आयेंगे शुभ दिन।और कब से चलेगी बसे

SDM चुरहट द्वारा मौखिक तौर पर कहा गया अभी अशुभ दिन चल रहे है शुभ दिनों के आते ही इस रोड़ में काम तेजी से लग जायेगा।

यही वजह रही है की इस रोड़ से लगे गांव मोहनिया भेलकी, भटिनिया, कपुरी, हर्दिहा चुरहट के लोगों की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन मजाक करता दिखाई पड़ रहा हैं ।प्रदर्शन के समर्थन में मुख्य रूप से राजकुमार तिवारी बालकृष्ण प्यासी ,रामधार कोरी चर्कू रावत ,शिवपाल पाण्डेय ,बिरेंद्र मिश्रा कपुरी, राजकुमार रजक ,अभिलाख रजक, भेलकी से उग्रसेन कारपेंटर देवनाथ पटेल श्रीमती उर्मिला रावत श्रीमती सुमित्री रावत आशीष ,पुनीत पाण्डेय शिवकुमार पाण्डेय मोती लाल कोल और अन्य कई लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment