मध्यप्रदेश बचाओ-कांग्रेस सरकार भगाओ

राजनीति Sep 10, 2019

 भाजपा का घंटानाद आंदोलन 11 को

प्रदेश भर में घंटे-घड़ियाल बजाकर सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

 Khabar Nation / खबर नेशन

                भोपाल। प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है। उसे जनता के हितों की चिंता नहीं है। प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, खस्ताहाल होती सड़कों, गायब हुई बिजली और भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादे जाने विरोध में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 11 सितम्बर को घंटानाद आंदोलन करने जा रही है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव करेंगे और घंटे-घड़ियाल तथा मंजीरे बजाकर सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास करेंगे। 

प्रादेशिक नेता करेंगे अलग-अलग जिलों में नेतृत्व

                घंटानाद आंदोलन के लिए पार्टी ने अलग-अलग जिलों में इस आंदोलन के नेतृत्व की जिम्मेदारी प्रदेश के विभिन्न नेताओं को दी है। इसके अनुसार विदिशा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सागर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, राजधानी भोपाल में आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर करेंगे। 

                जबलपुर नगर एवं जबलपुर ग्रामीण में श्री गोपाल भार्गव, इंदौर नगर एवं इंदौर ग्रामीण में श्री नंदकुमार सिंह चौहान, श्री शंकर ललवानी, उज्जैन नगर एवं उज्जैन ग्रामीण में श्री विक्रम वर्मा, श्री अनिल फिरोजिया, रतलाम में डॉ. सत्यनारायण जटिया एवं श्री चेतन कश्यप, छतरपुर में श्री व्ही.डी. शर्मा, शहडोल में श्री अजय प्रताप सिंह एवं श्रीमती हिमाद्री सिंह, उमरिया में श्री रामलाल रौतेल, कटनी में श्री अरविन्द भदौरिया, खण्डवा में श्री जीतू जिराती, डिण्डौरी में श्री विनोद गोटिया, अलीराजपुर में सुश्री उषा ठाकुर, शाजापुर में श्री बंशीलाल गुर्जर एवं श्री महेन्द्र सोलंकी, अनूपपुर में श्री शरतेन्दु तिवारी, होशंगाबाद में श्रीमती कृष्णा गौर, देवास में श्री कृष्णमुरारी मोघे, नीमच में श्री मनोहर ऊंटवाल, मुरैना में श्री उमाशंकर गुप्ता, भिण्ड में श्री वेदप्रकाश शर्मा, दतिया में श्रीमती संध्या राय, ग्वालियर नगर एवं ग्वालियर ग्रामीण में श्री भूपेन्द्र सिंह, श्योपुर में श्री जयसिंह कुशवाहा, शिवपुरी में श्रीमती माया सिंह, गुना में श्री प्रदीप लारिया एवं श्री के.पी. यादव, अशोकनगर में श्री जयभान सिंह पवैया, टीकमगढ़ में श्री वीरेन्द्र खटीक, दमोह में श्री जयंत मलैया, पन्ना में श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, रीवा में श्री सीताशरण शर्मा एवं श्री जनार्दन मिश्रा, सतना में श्री गणेश सिंह, सीधी में श्रीमती रीती पाठक, सिंगरौली में श्रीमती सुखप्रीत कौर, मंडला में श्री कैलाश सोनी एवं श्रीमती सम्पतियॉ उइके, बालाघाट में श्री गौरीशंकर बिसेन, सिवनी में श्री ढाल सिंह बिसेन, नरसिंहपुर में श्री राव उदय प्रताप सिंह, छिन्दवाड़ा में श्री अभिलाष पाण्डेय एवं श्री नरेश दिवाकर, हरदा में श्री कमल पटेल, बैतूल में श्री हेमंत खंडेलवाल एवं श्री दुर्गादास उइके, रायसेन में श्री धु्रवनारायण सिंह, श्री रमाकांत भार्गव, सीहोर में श्री नरोत्तम मिश्रा, राजगढ़ में श्री आलोक संजर एवं श्री रोडमल नागर, बुरहानपुर में श्री यशपाल सिसोदिया, खरगोन में श्री विजय शाह, बड़वानी में श्री गजेन्द्र पटेल, झाबुआ में श्री रमेश मेंदोला एवं श्री जी.एस. डामोर, धार में श्री मोहन यादव एवं श्री छतर सिंह दरबार, आगर में श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा मंदसौर में श्री सुधीर गुप्ता घंटानाद आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment