अंडा परोसने के पक्ष में कांग्रेस के तर्क बेहूदे और आपत्तिजनक : रजनीश अग्रवाल

राजनीति Nov 02, 2019


Khabar Nation / खबर नेशन
भोपाल। कोई व्यक्ति निजी तौर पर अंडा खाना पसंद करता है, मांस खाता है या वह शाकाहारी है, यह उसकी पसंद पर निर्भर है और उसका संवैधानिक अधिकार भी है। लेकिन आंगनबाड़ी में अंडा परोसे जाने के पक्ष में कांग्रेस के नेता और मंत्री जिस तरह के बयान दे रहे हैं, वे न सिर्फ बेहूदे हैं, बल्कि घोर आपत्तिजनक भी हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने अंडा परोसे जाने पर भाजपा की आपत्तियों को लेकर कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का खानपान उसका व्यक्तिगत मामला है। लेकिन कांग्रेस के नेता और मंत्री अंडा परोसे जाने के पक्ष में जिस तरह के बयान दे रहे हैं,  जिस तरह का माहौल बना रहे हैं, वह अबोध बच्चों की धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार और कांग्रेसी नेता ऐसा माहौल बना रहे हैं, मानो जिसने अंडा नहीं खाया, वह कुपोषण का शिकार हो जाएगा। जबकि वास्तविकता यह है कि अंडा कुपोषण मिटाने के कई विकल्पों में से एक है, इकलौता विकल्प नहीं है। श्री अग्रवाल ने कहा कि शाकाहार हर व्यक्ति कर सकता है, लेकिन सरकार को यह समझना चाहिए कि मांसाहार हर व्यक्ति नहीं कर सकता। इसलिए सरकार भोजन के प्रति लोगों की मान्यता, आस्था और परंपरा को भ्रष्ट करने का प्रयास न करे।
कुपोषण के नाम पर सिर्फ शोर मचाती है सरकार
प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद से कुपोषण के नाम पर सिर्फ शोर-शराबा किया है, एक भी ठोस कदम नहीं उठाया। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने कुपोषण के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है। आंकड़े बताते हैं कि बंटाढार युग में प्रदेश में कुपोषण बढ़ते क्रम पर था, जबकि भाजपा की शिवराज सरकार के समय यह घटते क्रम में आ गया था। अब एक बार फिर बंटाढार युग लौट आया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषणों में कांग्रेस सरकार पर पोषण आहार में भ्रष्टाचार पर खुलकर आरोप लगाए थे, जो सही हैं और कुपोषण के प्रति कांग्रेसियों की सोच को उजागर करते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment