कांग्रेस ने बनाया पूर्व मंत्री राजमणि पटेल को राज्यसभा का सदस्य

राजनीति Mar 12, 2018

विधानसभा पहुंचकर किया नामांकन दाखिल    

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति पर मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजमणि पटेल को सर्वसम्मति से चुना गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने विधायकगण सर्वश्री डॉ. गोविंदसिंह, रामनिवास रावत, शैलेन्द्र पटेल, जयवर्धनसिंह, रजनीश सिंह, कमलेश्वर पटेल एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मप्र विधानसभा पहुंचकर राजमणि पटेल का नामांकन पत्र दाखिल कराया।   
 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, महामंत्रीगण सविता दीवान, वीरसिंह यादव एवं अजय चौरे, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, मप्र कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रवक्ता रवि सक्सेना, जे.पी. धनोपिया, विभा पटेल, दुर्गेश शर्मा आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment