कांग्रेस का अर्धनग्न प्रदर्शन

राजनीति Aug 25, 2020

 

सोयाबीन की नष्ट फसल का मुआवजे को लेकर

अंकुश विश्वकर्मा खबर नेशन Khabar Nation

हरदा।  टिमरनी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के किसानों ने खरीफ की फसल सोयाबीन मैं पीला मोजक बीमारी लगने के चलते हुए नुकसान का अति शीघ्र सर्वे कराकर हर किसान को बीमा और राहत राशि देने मंगलवार को बस स्टैंड चौराहे से लेकर तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन टिमरनी एसडीएम को दिया सौंपा।
उक्त जानकारी देते हुए टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी युवा नेता अभिजीत शाह ने कहा कि किसानों की फसल बीमारियों ओर बरसात के कारण नष्ट हो गई है, सरकार को तत्काल सर्वे करके किसानों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों का पिछले साल का भी 75% मुआवजा स्वीकृत होने के बाद बाकी है उसे भी शीघ्र किसानों को भुगतान किया जावे। भाजपा द्वारा किसानों के फसल सर्वे की मांग पर अभिजीत शाह ने कहा कि अपने को किसान हितैषी बताने वाली भाजपा ढोंग कर रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है, कृषि मंत्री हरदा जिले के है ओर भाजपा के नेता सर्वे की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को दे रहे है। यह सब एक दिखावा है।
ब्लॉक कांग्रेसी के द्वारा टिमरनी एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए बस स्टैंड चौराहे से अर्धनग्न होकर रैली की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता श्री शाह ने कहा कि किसानों को उनका वाजिब हक नहीं मिलने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन के दौरान क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल जायसवाल,सुभाष जायसवाल, ओम सोलंकी, बबिल बांके, राजेन्द्र जेन, शैलेन्द्र वर्मा, विक्रम राजपूत के साथ सैकडों की तादाद में किसान उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के मुखिया द्वारा अभी तक बीमा कंपनी शायद लेनदेन के चक्कर में चयनित नहीं की गई है जिस कारण अब वर्ष 2020 21 की बीमा राशि खतरे में पड़ गई है और इसी के साथ किसान का भविष्य भी 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनका पिछले साल  विपक्ष में रहते हुए  वादा याद दिलाया 

विपक्ष में रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पिछले वर्ष ₹40000 प्रति हेक्टेयर कि आरबीपी 6-4 की मांग की थी इस वर्ष वर्ष में मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री है इसलिए अपनी कई बात को पूरा करें एवं किसानों को तुरंत 40,000 रुपया प्रति हैक्टर का मुआवजा डालें

कल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर महोदय को कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जो एक तरह का किसानों के साथ छलावा है कि सरकार जब आपकी है कृषि मंत्री आपके जिले के हैं तो ज्ञापन किस बात का जिला अध्यक्ष महोदय को तो सीधा किसानों के पक्ष में घोषणा करवानी चाहिए यह दुनिया की पहली सरकार है जो खुद की सरकार को  ही ज्ञापन दे रही है

अभी तक वर्ष 2018-19  एवं वर्ष 2019 20 का बीमा ही नहीं मिला है 
अब यह बीमा कब मिलेगा?

यह मेरा खुला आरोप है की भारतीय जनता पार्टी कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार करने की मंशा एवं दलाली खाने की इच्छा की वजह से अभी तक बीमा कंपनी चयनित नहीं की गई जिस कारण से अब शायद किसानों की फसलों का बीमा  भी शायद नहीं मिल पाएगा क्योंकि कहा जाता है की गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद कोई भी बीमा कंपनी उसका बीमा नहीं करती उसी प्रकार से फसल खराब होने के बाद अब इस फसल का बीमा कौन करेगा

अभिजीत शाह मकड़ाई

Share:


Related Articles


Leave a Comment