कांग्रेस की दमनकारी नितियों से प्रदेश की साढे सात करोड जनता नही मना पायेगी दिवाली

राजनीति Oct 23, 2019

मंच ने किया अनूठा प्रदर्शन - दुर्गेश केसवानी

वचनभंग सरकार के कारण फीकी पडी किसान, नौजवान व महिलाओं की दिवाली-महेश शर्मा 

खबर नेशन /Khabar Nation

भोपाल। सद्भावना अधिकार मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी, संरक्षक महेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सात नम्बर चैराहे पर कमलनाथ सरकार की दमनकारी नितियों एवं हर वर्ग के साथ कि  जा रही बादा खिलाफी के विरोध में झुनझुना बजाकर अनूठा प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार कर्मचारियों को उन्हीका वेतन 4 दिन पूर्व देकर अपनी पिठ थपथपा रही है अपितू इस सरकार को कर्मचारियों को बोनस देना चाहिए था। प्रदेश के किसानों का कर्जमाफ कर मुआवजे की राशि उनके खाते में डालकर, बेरोजगार युवाओं के खाते ेमं प्रतिमाह 4 हजार रूपये डालकर, कन्याओं के खाते में 51 हजार रूपये डालकर एवं प्रदेश की जनता को दिये गये बचनों को निभाकर उनकी दिवाली को सार्थक करना चाहिए था। परन्तु इस सरकार दमनकारी नितियों के बजय से प्रदेश की साढे सात करोड जनता त्राहि त्राहि है।
श्री महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार जिन बचनों को देकर अस्थित्व में आयी थी आज प्रत्येक बचन को भंग करने का काम कर रही है। किसान, नौजवान, कर्मचारी, महिला सहित हर वर्ग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। प्रदेश की सरकार ने सभी वर्गाे को बचन के नाम पर झुनझुना पकडाने का जो कुत्सित प्रयास किया है सदभावना अधिकार मंच इसकी कडी निंदा करता है। सरकार को चाहिए अपने हर बचन को वास्तविकता के धरातल पर लाने का प्रयास करे ताकि जनता को राहत मिल सके।
इस अवसर पर सदभावना अधिकार मंच के श्री करतार सिंह तोमर मम्मा, श्री उमाकांत दीक्षित, श्री राजेश जोधवानी , श्री श्याम नारायण सिंह, श्री पुष्पेन्द्र जैन, श्री श्याम श्री कौशल ग्वाले, श्री दिनेश मंडराई, श्री विकास शर्मा, यशवंत राजपुत, राहूल गजभिए, अमन पटेल, सन्नी मिश्रा, अमित तवरे, अंजनी त्रिपाठी, मनोज रायचंदानी, श्री कृष्णा दिलेरे, कौशल वघेल, योगेन्द्र सिंह, विकास बरतरे श्री मनिष कुमार, श्री नरेन्द्र निमोरे, श्री दिलीप अमसदे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment