छतरपुर में सभा: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

राजनीति Nov 23, 2018

खबरनेशन / Khabarnation

मोदी से मुकाबले का दम नहींइसलिए मां तक जाने

का पाप कर रहे कांग्रेसी : श्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा-दोबारा हिम्मत न हो, इसलिए माता-बहनें कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दें

 

                छतरपुर। कांग्रेस इस चुनाव में न चार पीढ़ियों का हिसाब देने को तैयार है, न मध्यप्रदेश में 55 सालों के शासन का हिसाब देने को तैयार है, न श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किए गए कामों पर चर्चा करने को तैयार नहीं है। वे उनकी चार पीढ़ी और एक चायवाले के चार की तुलना को भी तैयार नहीं हैं। हमने देखा है, जिसके पक्ष में सत्य न हो, न्याय न हो, कुसंस्कार हो, अहंकार हो, वह मुद्दे छोड़कर तेरी मां मेरी मां पर आ जाता है। मुझे दुख होता है कि आजादी के बाद इतने सालों तक जिस पार्टी ने शासन किया उसके नेता मोदी के साथ भिड़ने की बजाय, मां को गाली दे रहे हैं। मैं आपको एक-एक मौके पर जवाब देते आया हूं और पराजित करते आया हूं। आप में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं, और आप मां को घसीटकर ले आते हैं। इस प्रकार की भाषा बोलने वालों को छतरपुर की माता-बहनें मुह तोड़ जवाब दें ताकि ये लोग कभी किसी की मां को कुछ बोलने की हिम्मत न करें। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छतरपुर में सभा को संबोधित करते हुए कही।

       प्रधानमंत्री ने सभा की शुरुआत बुंदेली में ‘सबै जनन को हमाई तरफ से राम राम’ कहकर की। उन्होंने सतना की दुर्घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताई। सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक, सांसद प्रहलाद पटेल, नगेंद्रसिंह, दमोह जिला अध्यक्ष देवनारायण, दीपेंद्र सिंह, पुष्पेंद्रप्रताप सिंह, अखिलेश अयाची, सतानंद गौतम, भाजपा प्रत्याशी बड़ा मलहरा से ललिता यादव, जतारा से हरिशंकर खटीक, महाराजपुर से मानवेंद्र सिंह, पन्ना से बृजेंद्र प्रताप, छतरपुर से अर्चनासिंह, बिजावर से पुष्पेंद्रनाथ पाठक, हटा से पीएल तंतुवाय, राजनगर से अरविंद पटेरिया, पृथ्वीपुर से अभय यादव, चंदला से राजेश प्रजापति और खरगापुर से राहुल लोधी आदि उपस्थित थे।

न राजा न महाराज, बदलाव लाए शिवराज

                प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में बुंदेलखंड में जो बदलाव आया है आप उसके साक्षी हैं। ये बदलाव न राजा लाए, न महाराज लाए हैं, ये शिवराज लाए हैं। जब वोट डालने जाएं तो याद रखें कि 15 साल पहले आपने ही कांग्रेस को साफ कर दिया था। आपके गुस्से की वजह यह थी कि कांग्रेस विकास की नहीं, जातिवाद, भाई भतीजावाद, आपस में लड़वाने, लोगों को बांटने की राजनीति करती थी। मि. बंटाढार अभी भी कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के लिए विकास की जरूरत नहीं होती, जात-पांत का जोड़तोड़ कर लो, चुनाव जीत जाओगे। कांग्रेस के समय में जिन परेशानियों को आपने झेला, क्या आप अपने बच्चों को उन हालात में जीने पर मजबूर करना चाहेंगे? अगर ऐसी जिंदगी पसंद नहीं है, तो आपको ये फैसला लेना होगा कि हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए दोबारा कांग्रेस को लाने की गलती नहीं करेंगे।

नहाने को भी नहीं मिलता था छतरपुर में पानी

                श्री मोदी ने कहा कि संगठन के काम के सिलसिले में मैं कई बार छतरपुर आया हूं। उस समय छतरपुर में नहाने के लिए भी पानी की दिक्कत होती थी। आज यहां सिंचाई के क्षेत्र में अनेक काम हमारी तरफ से हो रहे हैं। कांग्रेस की सरकार ने सालों तक परियापुर डेम के काम को लटकाए रखा। हमारी सरकार ने इसे पूरा कराया। कांग्रेस के समय में छोटे तालाबों पर बड़े-बड़े दबंगों के कब्जे थे, शिवराज जी ने इसके लिए अभियान चलाया। नए तालाब बनवाए। अब इनका पानी किसानों को मिल रहा है। हमारी सरकार ने छत्रसाल यूनिवर्सिटी की स्थापना की। श्री मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश जहां पहुंचा है, अब उसमें बड़ी छलांग लगाने की ताकत आ गई है। श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश को तमाम तरह की मुसीबतों से बाहर निकालने में 15साल लग गए। अब तेजी से आगे से बढ़ने का अवसर आया है और ये मौका आप जाने मत देना,  वर्ना फिर 55 साल वाली कहानी दोहराई जाएगी।

कभी क्वात्रोची और एंडरसन मामा को भी याद कर लें कांग्रेसी

                प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी हमारे शिवराज जी को भी पता नहीं क्या-क्या कहते हैं। वे नामदार हैं हम कामदार। नामदार चाहे जिसे गालियां दे सकते हैं, भले ही गलती उनकी हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा शिवराज जी का मामा बोलता है। मामा वही होता है, जिसके दिल में दो मां के बराबर स्नेह हो। शिवराज को मामा कहने से कांग्रेसी इतने परेशान हो गए कि वे उन्हें शकुनि मामा, कंस मामा कहने लगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छा होता अगर कांग्रेस के राजा-महाराजा और नामदार शिवराज को गाली देने से पहले क्वात्रोची मामा को याद कर लेते। भोपाल के गुनहगार एंडरसन मामा को याद कर लेते, जिन्हें नामदार के पिताजी की सरकार ने चोरी से भगा दिया था। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेसी जितनी जोर से शिवराज मामा को गालियां देंगे, उतनी ही जोर से प्रदेश के भांजे-भांजियां उन्हें जवाब देंगे।

न नीयत बदली न इरादे बदले

                प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की न नीयत बदली है, न इरादे बदले हैं और न ही उनकी आदतें बदली हैं, क्योंकि कुछ बुराइयां उनके खून में समां गईं हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का शिष्टाचार है, भ्रष्टाचार कांग्रेस के संस्कार बन गया है और जिस दल के संस्कार ही भ्रष्टाचार हों, जिसके शिष्टाचार ही भ्रष्टाचार हों उसकी लाइफ स्टाइल, उसकी जिंदगी ही इस तरह की हो जाती है।

कांग्रेस ने बरसों से लटका रखी थी योजनाएं

                श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद हमने देश की 14 ऐसी सिंचाई योजनाएं खोजी,  जो कांग्रेस की कार्यशैली का नमूना थी। बरसों से लटकी इन परियोजनाओं के आधे पैसे तो डूब गए, आधे लोग खा गए। रुपए के बंटवारे को लेकर सब योजनाएं लटकी थीं। अब हमने इन14 परियोजनाओं में से 10 को पूरा कर दिया है, जिनसे लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में भी 30 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की योजना बनाई है। इसमें से डेढ़ लाख हेक्टेयर धरती मध्यप्रदेश की है।

पर्यटन से मिलेगा लोगों को रोजगार

                प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार ने खजुराहो को ताजमहल, अजंता-एलोरा के साथ ही देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार करोड़ की एक योजना बनाई है। इससे हर तरह के व्यवसाइयों को, बेरोजगार युवाओं को फायदा होगा।

जिनका दिमाग कन्फ्यूज, वो कैसे देंगे रोजगार

                श्री मोदी ने कहा कि सरकार, माई-बाप की परंपरा राजशाही में चलती है, लोकशाही में नहीं। हमारी सरकार के लिए सवा करोड़ देशवासी हाईकमान है और हमारी सरकार को कोई मैडम रिमोट से नहीं चलाती। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें युवाओं को सरकार पर निर्भर रखना चाहती थी, लेकिन आज का युवा अपने फैसले खुद करना चाहता है, अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता हे, रोजगार देने वाला बनना चाहता है। हम युवाओं को इतना सक्षम बनाना चाहते हैं कि वे स्वाभिमान से जी सकें। इसके लिए अपने मुद्रा लोन योजना लाए और इसके जरिए हमने 14.5 करोड़ युवाओं के लोन स्वीकृत किए हैं। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में एक टेलीफोन आता था और बैंक के खजाने बड़े उद्योगपतियों के लिए खुल जाते थे। यूपीए सरकार ने 2006 से 2014 के बीच उद्योगपतियों को जितना पैसा बांटा, उतना पहले की सभी सरकारों ने मिलकर भी नहीं दिया था। हम भी पैसा देंगे, लेकिन धन्ना सेठों को नहीं, नौजवानों को देंगे बिना गारंटी का लोन। श्री मोदी ने कहा कि जिनका खुद का दिमाग कन्फ्यूज है, वो कैसे युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में देश में 70-80 हजार कॉमन सर्विस सेंटर थे, हमने अपने चार सालों में इन्हें 3 लाख तक पहुंचाया। अब ये कॉमन सर्विस सेंटर 10 लाख युवक-युवतियों को रोजगार दे रहे हैं।

अमेरिका की जनसंख्या बराबर लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज

                श्री मोदी ने कहा कि किसी गरीब परिवार में अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए, तो पूरा परिवार तहस- नहस हो जाता है। हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। इस योजना के अंतर्गत हर साल अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको की जनसंख्या से ज्यादा 11 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का उपचार मुफ्त मिलेगा। इनके लिए देश के 15 हजार अस्पतलों के दरवाजे खुले हुए हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछले दो महीनों में 3 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार युवा को कमाई, बच्चों को पढ़ाई, किसानों को सिंचाई, जनता को सुनवाई और बुजुर्गों को दवाई का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment