भाजपा ने हमेशा ही सिख समाज का उपयोग किया है, सच्चाई उजागर करने वाले सिख नेता पर दबाव बनाने का प्रयास: सचप्रीत सलूजा

राजनीति May 28, 2023

 

खबर नेशन / Khabar Nation  

इंदौर/ भोपाल ।  प्रदेश कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व सिख यूथ एसोसिएशन ऑफ इंदौर के अध्यक्ष सच सलुजा ने पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू द्वारा एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष पर हत्या का आरोप लगाए जाने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने सिख समाज का हमेशा अपने राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग किया है और जब काम निकल जाता है, तो सिख समाज की और मुड़कर भी नहीं देखा जाता है। बात संगठन के उच्च पद की हो या सरकारी निगम मण्डल में नियुक्ति की कभी भी सिख समाज को नेतृत्व नहीं दिया जाता।
भाजपा नेता एवं सिख समाज के प्रतिनिधि पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के साथ हुई घटना पर कांग्रेस के सच सलूजा ने कहा कि जब भाजपा को सत्ता की भूख होती है तो सिख समाज को दंगों का डर दिखाकर न केवल गुमराह कर उन्हें सत्ता में भागीदारी का सपना दिखाया जाता है, जब सत्ता मिल जाती है तो भाजपा सिख समुदाय को हांसिए पर लाकर न केवल खड़ा कर देती है। बल्कि सिख प्रतिनिधी ईमानदारी के साथ पार्टी की कमजोर स्थिति से हायकमान को अवगत कराने का प्रयास करता है तो पार्टी के शीर्ष नेता उनकी हत्या की साज़िश रचते हैं, जैसा कि हर्जेन्द्र सिंह बब्बू ने आरोप लगाये हें।
सच सलूजा ने कहा कि भाजपा की संस्कृति झूठ, फरैब, दबाव और दबाने की रही है। जबकि कांग्रेस ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता की राह पर चलकर सभी को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के सिद्धांत को अंगीकार कर समता और बंधुत्व की राह दिखाई है, वहीं सत्ता और संगठन में बराबरी का हक और अधिकार दिया है, इसके कई उदाहरण भी हमारे सामने हैं।
सच सलूजा ने कहा कि अब समय आ गया है सिख समाज को भी इस सच्चाई को स्वीकार्य कर सामाजिक व राजनीतिक उत्थान हेतु भाजपा का असली चेहरा देख और समझ लेना चाहिए और इसके दूरदर्शी परिणाम भी समझने चाहिए।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment