भाजपा को जिताकर सिंधिया जी को ‘गद्दार’ कहने वालों को जवाब दें : शिवराजसिंह चौहान

राजनीति Sep 26, 2020

 

ये व्यक्ति का चुनाव नहींसांवेर के विकासप्रगति और समृद्धि का चुनाव हैः विजयवर्गीय

कांग्रेस को वोट दियातो दिग्विजयसिंह को जाएगा एक-एक वोटः सिंधिया

खबर नेशन/Khabar Nation 

                भोपाल। जनता से वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस की सरकार को सिंधिया जी और उनके साथियों ने गिरा दिया। कल्पना कीजिए, अगर वो सरकार नहीं गिरती तो प्रदेश का क्या हाल होता? इसलिए आप अगर ये मानते हैं कि सिंधिया जी और उनके साथियों ने उस सरकार को गिराकर प्रदेश को बचा लिया है, तो इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताकर ‘गद्दार’ कहने वालों को जवाब दीजिए। आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार आपके क्षेत्र और मध्यप्रदेश के विकास में पैसे की कमी नहीं आने देगी, कोई काम नहीं रुकने देगी। मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेरे साथ भाजपा को जिताने का संकल्प लीजिए। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर जिले के सांवेर, धार जिले के कोद एवं देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा के बरोठ में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही अवसर पर कही। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने भी संबोधित किया।

कांग्रेस ने जनता से गद्दारी की

                मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की। चुनाव में किसी का चेहरा दिखाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया। कांग्रेस ने चुनाव से पहले किए गए अपने सारे वादे तोड़ दिये। पहले कहा सभी किसानों का हर तरह का कर्जामाफ करेंगे, बाद में शर्तें जोड़ने लगे। ये शर्तें जोड़कर कमलनाथ सरकार ने लाखों किसानों को कर्जमाफी के दायरे से बाहर कर दिया। कर्जमाफी के लिए सिर्फ 6000 करोड़ रुपये बैंकों को दिये और किसानों को कर्जमाफी के झूठे प्रमाण पत्र जारी कर दिये। ऊपर से कमलनाथ और दिग्विजयसिंह कहते हैं कि सिंधिया जी गद्दार हैं। आप बताइये, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ, किसानों के साथ गद्दारी की है या नहीं?

आप बताइयेक्या मुझे नालायक कहने वाले लायक’ हैं?

                मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों की फसल बीमा की प्रीमियम खा गई, जो हमारी सरकार ने आते ही भरी। ये किसानों की 5 हजार करोड़ की राहत राशि खा गए, 0 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने की योजना इन्होंने बंद कर दी, क्या ये लायक हैं? श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार किसान सम्मान निधि की राशि में चार हजार रुपये की बढ़ोतरी कर रही है। उन्होंने कहा कि संबल योजना इन्होंने बंद कर दी, हमने फिर से शुरू कर दी। ये भांजे-भांजियों की फीस और लेपटॉप के पैसे खा गए, हमने फिर से देना शुरू किया है। इन्होंने बुजुर्गों का तीर्थदर्शन बंद करा दिया। ये बहनों को मिलने वाले लड्डू के 16000 रुपये खा गए। इन्होंने सस्ते अनाज की योजना बंद कर दी थी, हम 37 लाख गरीबों को 1 रुपये किलो गेंहू-चावल दे रहे हैं। क्या हम नालायक हैं? श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना हमने इसी साल 04 अगस्त को मंजूर की और कमलनाथ कहते हैं कि यह योजना हमने मंजूर की थी। झूठो, कुछ तो शर्म करो। श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार आने वाले तीन सालों में हर गरीब को पक्का मकान और हर घर में पीने का पानी पहुंचाएगी। 

आप भाजपा उम्मीदवार को जिताएंगेतो हम सब विधायक बनेंगे : कैलाश विजयवर्गीय

                शिलान्यास समारोह में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि डॉ. राजेश सोनकर और शिवराज जी ने मां नर्मदा को मां क्षिप्रा से मिलाया था। उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए तुलसी सिलावट जी भागीरथ प्रयासों के साथ 2400 करोड़ की लागत वाली ऐतिहासिक योजना मंजूर कराकर लाए हैं। इस योजना से 179 गांवों में मां नर्मदा का जल पहुंचेगा। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आने वाला चुनाव किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं है,  ये चुनाव साँवेर के विकास ,प्रगति, उन्नति और समृद्धि का चुनाव है। यहां से जब आप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताएंगे, तो मैं भी विधायक बनूंगा, हम सब विधायक बनेंगे और जब भी जरूरत होगी, हम सब आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

कमलनाथ जी का रिमोट कंट्रोल दिग्विजयसिंह के हाथ में : सिंधिया

                समारोह को संबोधित करते हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सांवेर के विकास के लिए आपके सामने एक जोड़ी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और तुलसी सिलावट की है। वहीं कांग्रेस में एक जोड़ी छोटा भाई और बडा भाई की है। कमलनाथ सरकार में चेहरा किसी और का दिखाई देता था और पर्दे के पीछे से कठपुतली की डोर कोई और खींच रहा था। उन्होंने कहा कि आपने अगर कांग्रेस को वोट दिया तो वह एक-एक वोट दिग्विजयसिंह को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जायेगा, क्योंकि पर्दे के पीछे वही हैं। कमलनाथ जी का रिमोट दिग्विजय सिंह के हाथ में है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भी 2018 की तरह दिग्विजयसिंह पर्दे के पीछे है और चुनाव संपन्न होने के बाद पर्दे के आगे होंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि 1980 में श्री मोतीलाल बोरा और मेरे पूज्य पिताजी की जोड़ी को मोती माधव एक्सप्रेस कहा जाता था, ऐसी ही जोड़ी शिवराजसिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया की आपके सामने है। हम मिलकर सांवेर विधानसभा और इस क्षेत्र का विकास करेंगे।

जिन्होंने माताओं-बहनों के साथ विश्वासघात किया वे सबसे बड़े गद्दार

                श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले जनता को वचन पत्र दिया था और कहा था कि यह हमारा धर्मग्रंथ है। लेकिन सरकार बनते ही वे अपने धर्मग्रंथ को भूल गए। कांग्रेस ने धर्मग्रंथ पर कालिख पोती और प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के साथ विश्वासघात, गद्दारी की है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस मुझे और मेरे साथियों को गद्दार और श्री शिवराजसिंह चौहान को नालायक कहती है। ये वही कांगेस है, जिसने कहा था कि 10 दिन के अंदर हर किसान का कर्जामाफ होगा। उन्होंने मध्यप्रदेश के किसानों के साथ गद्दारी की है। कन्यादान योजना में बेटियों को 51 हजार रूपए देने का वचन दिया था, युवाओं को 4000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वचन दिया था लेकिन न बेटियों को 51 हजार रूपए दिए और न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया। उन्होंने कहा कि माताओं, बहनों और युवाओं के साथ यह वादाखिलाफी और विश्वासघात ही सबसे बड़ी गद्दारी है।

                इस अवसर पर धार जिले के ग्राम कोद आयोजित जनसभा में सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, पूर्व विधायक श्री खेमराज पाटीदार सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। इंदौर जिले के सांवेर में प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, श्री महेन्द्र हार्डिया, जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, श्री गौरव रणदीवे, श्री सावन सोनकर, श्री सुमेर सिंह सोलंकी, श्री गोविन्द सिंह, श्री दयाराम जाट, श्री भगवान परमार, श्री अंतरसिंह बेहाल उपस्थित थे। देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा के बरोठ में पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पंवार, श्री आशीष शर्मा, श्री पहाड सिंह कन्नौजे, श्री रघुनाथ मालवीय, श्री करण सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री राजू खण्डेलवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र वर्मा, श्री नंदकिशोर पाटीदार, श्री बहादुर मुकाती, श्री सुरेश आर्य, श्री रायसिंह सेंधव, श्री नरेन्द्रसिंह राजपूत, श्री सुभाष वर्मा उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment