अपनी सरकार की हथकंडेबाजी पर नजर डालें कमलनाथ- विष्णुदत्त शर्मा

राजनीति Mar 24, 2020

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार को प्रदेश के अधिसंख्य विधायकों का समर्थन हासिल है और वह पूरी तरह वैधानिक सरकार है। इसलिए इस सरकार पर छींटाकशी करने की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी सरकार के उन हथकंडों पर मंथन करना चाहिए, जो उनकी सरकार ने अपने अंतिम 10-12 दिनों में सत्ता में बने रहने के लिये अपनाए थे। यह बात भारतीय जनता पार्टी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भाजपा की सरकार को पिछले दरवाजे की सरकार कहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कही।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल महोदय से सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग तभी की थी, जब पूरे देश और प्रदेश को यह पता चल चुका था कि इस सरकार के 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और यह सरकार बहुमत खो चुकी है। इसके बावजूद कमलनाथ सरकार अपने अंतिम दिनों में सच्चाई से मुंह चुराकर ऐसे निर्णय लेने में व्यस्त रही, जो एक अल्पमत सरकार को नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा बहुमत खोने और अल्पमत में आ जाने के बावजूद कमलनाथ सरकार लगातार यही कोशिश करती रही कि वह किसी भी तरह फ्लोर टेस्ट टालती रहे और सत्ता में बनी रहे। इसके लिये कमलनाथ सरकार ने न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान किया, बल्कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदाधिकारी की भी अवमानना की।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने कमलनाथ सरकार की हथकंडेबाजी का अंत और प्रदेश में एक लोकप्रिय सरकार की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वासमत हासिल करके यह भी साबित कर दिया है कि निर्वाचित विधायकों का बहुमत उसके साथ है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment