भाजपा का सामूहिक उपवास सत्याग्रह कार्यक्रम संपन्न

विपक्ष ने भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया-थावरंचद गेहलोद

नरेन्द्र मोदी दलितों व गरीबों के लिये कार्य करते हैं-रामदास आठवले

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री गणेश गोयल, नानूराम कुमावत, जगदीश करोतिया ने बताया कि कांग्रेस एवं विपक्षीय दलों द्वारा लगातार संसद नहीं चलने देने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में इंदौर के हृदय स्थल राजबाड़ा(आडा बाजार) पर केन्द्रीय मंत्री थावरंचद गेहलोद एव रामदास आठवले के नेतृत्व में सामूहिक उपवास सत्याग्रह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उपवास कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोद ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार सत्ता पक्ष के द्वारा आम जनता को विपक्ष की करतुत बताने के लिये देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी वरिष्ठजनों के साथ उपवास कार्यक्रम तय किया। संविधान के निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर साहब ने जो प्रजातंत्र में समभाव, समरसता के आभूषण के रूप में स्थापित किया हैं। इसी पवित्र संकल्प को लेकर आज हम यह उपवास का सत्याग्रह कर रहे हैं।

आपने बताया कि कांग्रेस व अन्य विपक्ष की पार्टियों ने 23 दिनों तक लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर देश की संसद को बगैर किसी कारण व उसके पीछे राजनैतिक स्वार्थ को साधने का माध्यम बनाकर संसद की कार्यवाही को बाधित किया हैं, साथ ही देश को आर्थिक हानि उठानी पड़ी एवं सभी जनप्रतिनिधियों का समय भी नष्ट किया। कई निर्णय होना थे वे सभी रोक दिये गये, जो कि प्रजातांत्रिक लिहाज सेे ठीक नहीं था, उनके इन अनुचित वृत्ति को हम कभी सफल नहीं होने देंगे। इस तरह का अनुचित वृत्ति कार्य करके कांग्रेस व विपक्षी दलों ने दुनिया में देश की गरिमा को ठेंस पहुंचाई हैं।  

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रजातांत्रित व्यवस्था पर पूरा विश्वास करते हैं, इसी कारण केन्द्र सरकार विपक्ष के हर मुददे पर चर्चा करने के लिये तैयार थी, लेकिन कांग्रेस व विपक्षी दलों ने चर्चा करना उचित नहीं समझा। सिर्फ संसद की कार्यवाही को नहीं चलने देना उचित समझा। आपने कहा कि इन 23 दिनों का देश के प्रधानमंत्री सहित एनडीए के सभी सांसदों ने देशहित में जनता के हित में भत्ता नहीं लिया। 

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के जन्मदिवस पर थावरचंदजी गेहलोद, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा एवं उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।

उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मैं बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम की व्यवस्था देखने महू के लिये आया था लेकिन जब मुझे यहां होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी मिली, तो मैं भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी रिपब्लिकन पार्टी के द्वारा इस कार्यक्रम को समर्थन देने का कहा। 

आठवले ने कहा कि उपवास का यह कार्यक्रम करना जरूरी था, यह उपवास देश को बचाने के लिये हैं, इसी के माध्यम से देश की जनता को विपक्षी पार्टियों की असलीयत से अवगत कराया जा रहा हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी जबरजस्त सक्रिय हैं। वे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी प्रसिद्ध नेता हैं। मोदी कहते हैं कि मैं दलितों व गरीबों के लिये कार्य करने के लिये सत्ता में आया हूं। आपने कहा कि यह देश के गरीब व दलित देख भी रहे हैं कि उनके विकास के लिये प्रधानमंत्री ने कितनी सारी योजनाएं चला रखी हैं। आपने एस.सी.-एस.टी एक्ट को लेकर विगत दिनोें देशभर में जो हंगामा खड़ा हुआ, उसको लेकर कहा कि एक्ट संबंधी निर्णय से सरकार का कोई सीधा संबंध नहीं हैं, जबकि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां सरकार को दोष दे रही हैं। आपने कहा कि कांग्रेस इतने सालों तक सत्ता में रही लेकिन अब वो सत्ता से बाहर हैं यह उसे पच नहीं रहा हैं। जिस तरह मछली को पानी से बाहर निकालने पर तडपने लगती हैं उसी तरह कांग्रेस सत्ता पाने के लिये तडप रही हैं और यही कारण हैं कि उनके द्वारा 23 दिनों तक संसद में हंगामा मचाकर संसद को चलने नहीं दिया गया। मैं ईश्वर से कांग्रेस को सद्बुद्धि दे, यही कामना करता हूं। 

उपवास कार्यक्रम के इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, बाबूसिंह रघुवंशी, जीतू जिराती, उमेश शर्मा, सूरज कैरो, प्रदीप नायर, कैलाश यादव, सुमित मिश्रा, कमालभाई, केदारनाथ योगी ने भी अपने विचार कार्यकर्ताओं के समक्ष रखे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment