भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ का प्रेरणा संवाद कार्यक्रम संपन्न

राजनीति Feb 23, 2018

इंदौर। भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के नगर संयोजक कैलाश यादव ने बताया कि ‘‘अहिल्या-आश्रम’’ विद्यालय रामबाग में भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ द्वारा ’प्रेरणा-संवाद’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 

कार्यक्रम में छात्राओ से संवाद् स्थापित करते हुए कैलाश यादव ने कहा कि म.प्र. की भाजपा सरकार के मुख्यमन्त्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओ के लिये अनूठी ’मेधावी-विद्यार्थी’ योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत जो विद्यार्थी 12वी की वार्षिक परीक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक लाते है तो आगे महाविद्यालयीन पढ़ाई का आर्थिक बोझ उनके अभिभावको पर नही रहेगा, ऐसे छात्र-छत्राओ की फीस भाजपा की शिवराजसिंह की सरकार भरेगी, अतः मेधावी-विद्यार्थी योजना के माध्यम से उनकी पढ़ाई मुफ्त में चलती रहेगी।
 

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आशीष सोनी, विशाल सोनकर, राधेश्याम हनोतिया सहित स्कूल की प्राचार्या, सभी अध्यापक-अध्यापिका के साथ मुख्यमन्त्री जनकल्याण योजन प्रकोष्ठ के देवी अहिल्या मंडल संयोजक दिनेश शिंत्रे और प्रकोष्ठ की नगर कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम हनोतिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार कुशाभाऊ ठाकरे मंडल की संयोजिका रेखा बोरसी ने माना।

(खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment