अदालत में फूट गया कांग्रेस के दुष्प्रचार का भांडा : विष्णुदत्त शर्मा

राजनीति Dec 08, 2018

खबरनेशन / Khabarnation

अदालत में फूट गया कांग्रेस के दुष्प्रचार का भांडा : विष्णुदत्त शर्मा

 

                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि हाईकोर्ट द्वारा कथित ईवीएम गडबड़ी के संबंध में कांग्रेस की याचिका को खारिज किए जाने से कांग्रेस के झूठे दावों की पोल खुल गई है। विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी से बचने के लिए ईवीएम में गड़बड़ी का जो ढिंढोरा कांग्रेस के नेता प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए पीट रहे थे, वह भी फूट गया है। श्री शर्मा ने यह बात मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा कांग्रेस महासचिव नरेश सराफ की याचिका को खारिज कर दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश की विभिन्न अदालतों में मुंह की खाने के बावजूद कांग्रेस बेशर्मी दिखाने से बाज नहीं आ रही है।

                श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यह कहती रही हैं कि ईवीएम को लेकर कांग्रेस जो दुष्प्रचार कर रही है, वह सिर्फ अपनी हार से प्रदेश की जनता का ध्यान हटाने और हार की जिम्मेदारी का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की कोशिश है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस की याचिका खारिज किए जाने से भारतीय जनता पार्टी का यह दृष्टिकोण सही साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक संस्था के रूप में जिस निर्वाचन आयोग की गरिमा को कांग्रेस तार-तार कर रही थी, माननीय न्यायालय ने उसके काम में हस्तक्षेप करने से भी इंकार कर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि मा. न्यायालय का यह फैसला कांग्रेस के लिए एक इशारा है। कांग्रेस में अगर थोड़ी सी भी शर्म बाकी है, तो इस इशारे को उसे समझना चाहिए और अपने आचरण में उतारते हुए संवैधानिक संस्थाओं को मोहरा बनाना बंद कर देना चाहिए।

संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा से खेलती रही है कांग्रेस

                श्री शर्मा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को मोहरा बनाने का कांग्रेस का यह खेल नया नहीं है, बल्कि वह लगातार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इन संस्थाओं को मोहरा बनाती रही है। कभी वह अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए न्यापालिका की गरिमा से खेलती है, तो कभी वह हाशिए पर जा रही अपनी राजनीतिक हैसियत को बचाने के फेर में निर्वाचन आयोग को निशाना बनाती है। उन्होंने कहा कि अपने इन्हीं उद्देश्यों के लिए कांग्रेस ने पहले मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था, लेकिन उसमें भी कांग्रेस ने मुंह की खाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों की शुरुआत से ही कांग्रेस को यह पता था कि वह हार रही है, इसीलिए उसने सोची समझी योजना के तहत ईवीएम का मुद्दा उठाया, ताकि अपने नेताओं के नकारापन को ढांक सके और हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार बता सके। लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय से कांग्रेस की यह कोशिश नाकाम हो गई है। श्री शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की इस हथकंडेबाजी को भलीभांति समझ चुकी है और आने वाली 11 तारीख को कांग्रेस को उसकी करनी की सजा देगी।

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment