सच्चा, ईमानदार और बेहतर व्यक्ति खो दिया

शख्सियत Nov 18, 2018

खबरनेशन/Khabarnation अजय सिंह नेता प्रतिपक्ष  
निष्ठा, प्रतिबद्धता, ईमानदारी और समर्पण की मूर्ति थे इंद्रजीत पटेल। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में अवसरवाद को हमेशा हिकारत की नजर से देखा। विंध्य में वे कांग्रेस के स्तंभ थे। उन्होंने राजनीतिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने में कोई कोताही नहीं की । वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन पर कोई भी व्यक्ति आंख मूंदकर  विश्वास कर सकता था। जब वे राजनीति में सक्रिय हुए तो पिछड़े वर्ग के हितों को उन्होंने संरक्षण दिया। उनके लिए लड़े। वे हमारे पूज्य पिताजी स्व. श्री अर्जुन सिंह से जीवन पर्यन्त जुड़े रहे। सरपंच से लेकर मंत्री तक का उनका सफर जमीन से जुड़ा रहा। उन्होंने हमेशा उन लोगों की बात की उन्हें न्याय दिलाया जो वंचित वर्ग से जुड़े थे। कांग्रेस के साथ-साथ वे विंध्य की एक ताकतवर शख्सियत थे। उस क्षेत्र की पहचान उनसे जु़ड़ी थी। उनका निधन हर उस व्यक्ति को स्तब्ध करने वाला है उसके लिए अपूर्णीय क्षति है जो राजनीति में मूल्यों, समर्पण और निष्ठा का हिमायती है। हमने एक सच्चा, ईमानदार और एक बेहतर व्यक्ति को खो दिया।

विनम्र श्रद्धांजलि
श्री इंद्रजीत पटेल की जीवनी

 सीधी जिले के सुपाला गांव में 5 मार्च 1945 को पैदा हुए, वह एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रहे । कला में स्नातक, उनके पास हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत का अच्छा ज्ञान था ।

  पेशे से एक किसान थे। श्री इंद्रजीत कुमार 1965 से 1970 तक पंच रहे। वह 1970 से 1977 तक सरपंच रहे । श्री इंद्रजीत कुमार 1977 से एमपी राज्य विधानसभा के सदस्य रहे । ब्लॉक युवा कांग्रेस और तहसील स्तर पर बीस सूची कार्यक्रम समिति के सदस्य रहे। बाद में वह 1980 में जिला भूमि विकास के अध्यक्ष बने। 1980 से1985 तक एमपी राज्य कृषि उद्योग निगम के संचालक और 1988 में कृषि कल्याण आयोग के सदस्य बने। वह एमपी राज्य विधान सभा के कई समितियों के सदस्य भी रहे हैं। 1989 से 1992 तक वह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर की प्रबंध समिति के सदस्य रहे। एमपी राज्य वस्त्र निगम के उपाध्यक्ष रहे। मानव सेवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता, इंद्रजीत कुमार को 1997 में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।

   1993 में वह म.प्र. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और राज्य के स्कूल शिक्षा एवं आवास और पर्यावरण मंत्री बने । 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment