सुरों की पहचान, इंदौर का अभिमान भारत रत्न लता जी के स्वास्थ्य के लिए विधायक श्री मेंदोला के साथ प्रशंसकों ने की महाआरती,

शख्सियत Nov 13, 2019


   लता दीदी की सहायिका भारती जी से चर्चा कर भेजा मन्नत का धागा
 खबर नेशन / khabar Nation
इंदौर
पूरे विश्व में सुरों की पहचान स्वर कोकिला लता जी मंगेशकर इंदौर की शान भी है और अभिमान भी। सांस लेने में तकलीफ के चलते लता जी अस्पताल में भर्ती है। पूरी दुनिया में फैले उनके लाखों प्रशंसक उनके लिए प्रार्थना कर रहें है, लता जी की जन्मस्थली इंदौर में भी आज उनके लिए प्रार्थना की गई।
विधायक श्री रमेश मेंदोला के साथ बड़ी संख्या में लता जी के प्रशंसकों ने नंदानगर स्थित सांई मंदिर में महाआरती कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की, उन्होंने बताया कि लता जी का स्वर भारत ही नहीं विश्व की धरोहर है, वे सरस्वती का साक्षात स्वरुप है। हम सबने उनके लिए प्रार्थना की और इसके बाद उनकी सहायिका भारती जी से चर्चा कर दीदी के लिए मन्नत का धागा भी भेजा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विशवास है कि सरस्वती स्वरूपा लता जी के लिए की गई प्रार्थना जरुर स्वीकार होगी और वे शीघ्र ही स्वस्थ होंगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक रमेश मेंदोला, संत महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज, महामंडलेश्वर रामगोपालदास महराज, महंत रघुनाथदास महाराज, महंत नर्मदादास महाराज, महंत केसरीनंदन महाराज, महंत गुणसागरदास महाराज, गणेश गोयल, चन्दू शिन्दे, सुमित मिश्रा, मुन्नालाल यादव, राजेन्द्र राठौर, राजकपूर सुनहरे, सविता पटेल, गायत्री गोगडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment