हर घर तिरंगा और रक्षाबंधन महोत्सव को लेकर नरेला क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

खबर नेशन / Khabar Nation

15 अगस्त को नरेला के हर घर में फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज: विश्वास कैलाश सारंग

नरेला क्षेत्र में 13 से 22 अगस्त तक मनेगा रक्षाबंधन महोत्सव हजारों बहनें भैया विश्वास को बांधेगी राखी:मालती राय 

भोपाल: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आव्हान पर नरेला क्षेत्र के हर घर में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराना है, उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अगस्त से 22 अगस्त तक नरेला क्षेत्र में रक्षाबंधन महोत्सव मनाया जायेगा| इस अवसर भोपाल महापौर मालती राय ने दोनों कार्यक्रमों की रुपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की|

मालती राय ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नरेला क्षेत्र में 13 अगस्त से 22 अगस्त तक रक्षाबंधन महोत्सव मनाया जायेगा। महोत्सव नरेला परिवार की हजारों बहनें अपने भैया विश्वास कैलाश सारंग को राखी बांधेंगी ।

विश्वास सारंग ने बताया कि रक्षाबंधन महोत्सव नरेला क्षेत्र में वर्ष 2009 से ही लगातार बड़े धूम धाम से मनाते आ रहे हैं। इस महोत्सव में क्षेत्र की हजारों बहनें उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं। यह महोत्सव 10 से 12 दिन चलता है। क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में महोत्सव का आयोजन होता है। महोत्सव के दौरान बहनों और बच्चों के लिए झूले लगते हैं, सावन के गीतों का आयोजन होता है तथा बहनों के लिए मेंहदी लगाने की व्यवस्था की जाती है। कुल मिलाकर महोत्सव के दौरान बहनों को अपने मायके जैसा माहौल बनाया जाता है।

श्री सारंग ने बताया कि वर्ष 2018 में वर्ल्ड रिकार्ड वाले भी आये थे जिसमें एक दिन में व संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान राखी बंधवाने का रिकार्ड भी बना था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी हजारों बहनें राखी बांधेंगी।

बैठक में विधानसभा प्रभारी विजय सिंह ठाकुर, सूर्यकांत गुप्ता मंडल अध्यक्ष अशोक वाणी, आनंद अग्रवाल,नितिन पाठक, संदीप चौकसे, नीरज पचौरी, बबलेश सिंह राजपूत,पार्षद विमलेश ठाकुर, राधाकृष्ण नायक प्रदीप शैखावत, इमरतलाल धार्मिक, राजू राय, गुलाब यादव, प्रकांत तिवारी, हेमराज कुशवाह, उपेन्द्र तोमर, पप्पू राय, रेहान सिद्दकी सभी नवनिर्वाचित पार्षद सहित  बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्र की  बहनें उपस्थित थीं।

भोपाल जिला पंचायत भाजपा की बनाने के सफल रणनीतिकार मंत्री सारंग का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा के बनने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नरेला विधायक कार्यालय में स्वागत किया गया | साथ ही जिला पंचायत चुनाव के सफल रणनीतिकार मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का स्वागत भी किया|

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment