एसबीआई फाउंडेशन ने कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर की तैयारी

मुंबई। इस समय जबकि संपूर्ण कोविड 19 से उत्पन्न एक अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रहा है, ऐसी स्थिति में भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर इकाई एसबीआई फाउंडेशन देश भर में कोविड से संबंधित विभिन्न राहत कार्यक्रमों को लागू करने के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। फाउंडेशन ने कोविड के खिलाफ युद्धस्तर पर तैयारी कर ली है और निम्नलिखित
उपाय करने की योजना बनाई है:
- खाद्य राहत सहायता
-स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी -सजयांचे को मजबूत करना
-स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं की क्षमता में बढोत्तरी करना
-आईआईएससी के साथ सा-हजयेदारी करते हुए कोविड से संबंधित परियोजनाओं पर शोध। 
इन पहलों को लागू करने के लिए एसबीआई फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विषय पर एक नया प्रमुख कार्यक्रम शुरू किया है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण अस्पतालों में वेंटिलेटर, पीपीई आदि का वितरण और भारत के 4 केंद्रों में प्रतिदिन 10000 ताजा पकाए भोजन की आपूर्ति पहले ही शुरू कर दी गई है। ईसीएचओ इंडिया और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एसबीआई फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट ईको इंडिया भी लॉन्च किया है, जिसके तहत विभिन्न राज्यों में 50000 हेल्थकेयर पेशेवरों को ट्रेनिंग और मेंटरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यूएसएआईडी के साथ एक अन्य कार्यक्रम कोविड 19 हेल्थकेयर एलायंस (आईसीएचए) भी लॉन्च किया गया है, जो राज्य और केंद्र सरकारों के प्रयासों के साथ-साथ एक स्वास्थ्य देखभाल संबंधी पहल है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment