आरसीईपी को ठुकराकर प्रधानमंत्री ने साबित किया-राष्ट्रहित सर्वोपरि : राकेश सिंह

 

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए राष्ट्रहित हमेशा प्रथम  होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बैंकाक में आयोजित ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में प्रस्तावित क्षेत्रीय समग्र आर्थिक समझौते (आरसीईपी) पर हस्ताक्षर न करके इसी तथ्य को साबित कर दिया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई देते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि आरसीईपी पर हस्ताक्षर से इंकार करके प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह दिखा दिया है कि उनके लिए देश के लोगों के हित पहली प्राथमिकता है और देशहित की रक्षा के लिए वे कड़े से कड़ा निर्णय ले सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि इस समझौते का जो मसौदा तैयार किया गया था, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह महसूस किया कि उस पर हस्ताक्षर करने से देश के छोटे व्यापारियो, किसानों, लघु उद्योगों और मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर के लोगों को नुकसान होगा। जब इस मसौदे में भारत की चिंताओं के अनुरूप बदलाव नहीं किए गए, तो प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस पर इंकार कर दिया। श्री सिंह ने छोटे व्यापारियों, किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस वर्ग के हितों की रक्षा के लिए समर्पित है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment