प्रधानमंत्री ने करतारपुर काॅरिडोर की सौगात देकर दशकों पुरानी आकांक्षाओं को पूरा किया: राकेश सिंह


 खबर नेशन /Khabar Nation
भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने  कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिख गुरू श्री गुरूनानकदेव जी के 550वे प्रकाश पर्व को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए भारतीयों को डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर साहिब काॅरिडोर की सौगात देकर दशकों पुरानी आकांक्षाओं को पूरा किया है। प्रधानमंत्री जी की इस सौगात से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के पवित्र स्थल की मिट्टी को माथे पर लगाने की कसक दूर होगी।
उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए करतारपुर साहिब धर्मस्थल का बहुत बड़ा महत्व है। करतारपुर साहिब में गुरूनानकदेव जी ने अपने जीवन के 18 साल गुजारे थे। सिख धर्मावलंबियों को पहले दर्शन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। सिखसंगत भारत से लाहौर होते हुए करतारपुर साहिब पहुंचने के लिए 125 किलोमीटर का सफर तय करते थे और उन्हें वीजा लेना पड़ता था। सिख समुदाय पिछले 70 सालों से दर्शन के लिए वीजा फ्री काॅरिडोर खोलने की मांग कर रहा था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्षों से चली आ रही इस मांग को न सिर्फ पूरा किया। बल्कि गुरूनानकदेव जी की 550वी जयंती (प्रकाश पर्व) को भव्य और शानदार से मने इसके लिए श्रद्धालुओं को साढ़े 4 किलोमीटर लंबे करतारपुर काॅरिडोर की ऐतिहासिक सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि करतारपुर काॅरिडोर के निर्माण से सिख श्रद्धालुओं को गुरूनानक देव के पवित्र स्थल तक पहुंचने में सिर्फ आसानी होगी बल्कि पंजाब के पर्यटन में भी वृद्धि होगी। धार्मिक आस्था के केंद्र सिखों के पहले गुरू श्री नानकदेव जी की स्मृतियां अक्षुम्ण होगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment