NRC पर ममता के उग्र तेवर

 

एनआरसी को लेकर भाजपा पर ममता का पलटवार कहाः
जब तक जिंदा हूं एनआरसी शुरु नहीं करने दूंगी
-दो करोड़ तो दूर २ लोगों को छू कर दिखाओ

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाताः  दो करोड़ तो दूर की बात है, पहले बंगाल के दो लोगों को छू कर दिखाये! एनआरसी के प्रतिवाद में श्यामबाजार में आयोजित सभा से केंद्र सरकार को ममता ने सख्त संदेश दिया. एनआरसी के प्रतिवाद में बृहस्पतिवार को सिंथी मोड से श्यामबाजार तक तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पदयात्रा की. इसके बाद श्यामबाजार स्थित फाइव प्वाइंट क्रासिंग पर उन्होंने सभा को संबोधित किया. शाम के साड़े तीन बजे पदयात्रा श्यामबाजार पहुंचा. तब तक श्यामबाजार मोड़ पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. केवल पार्टी के कार्यकर्ताआें की भीड़ड नहीं काफी संख्या में आम लोग भी यहां उपस्थित थे. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि काफी दिन बाद ही सही बृहस्पतिवार का मंच ममता बनर्जी के क्षमता प्रदर्शन स्थल में तब्दील हो गया था. साढ़े तीन बजे मंच पर चढ़ी.सभा के शुरु से ही एनआरसी के प्रतिवाद में केंद्र के खिलाफ उन्होंने कटाक्ष किया. ममता ने कहा कि बंगाल में एनआरसी नहीं शुरू होगा. बंगाल कभी सिर नहीं झुकायेगा. बंगाल को हिंसात्मक बना कर लाभ नहीं होगा. इसके बाद ही आगाह करते हुए कहा कि बंगाल में दो करोड़ तो दूर पहले २ लोगों को छू कर दिखाओ. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी की सभा से ठीक पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने धमकी देते हुए कहा कि बंगाल में एनआरसी चालू होगा ही. दो करोड़ लोगों का नाम काटा जायेगा. दिलीप घोष की बातों के जवाब में ममता ने  उक्त बातें कही. ममता बनर्जी ने कहा कि यह लड़ाई अस्तित्व की रक्षा की लड़ाई है. क्यों स्वतंत्र नागरिक गुलाम बनेगा. एक बार और भारत को बांटने की कोशिश न करें. इसे बंगाल स्वीकार नहीं करेगा.उन्होंने कहा कि जब तक मेैं जीवित हूं एनआरसी शुरू करने नहीं दूंगी. मैं अपने पीछे चार प्रजन्मों को ऐसा तैयार कर जाऊंगी कि कोई एनआरसी शुरू नहीं कर सकेगा. इस सभा से उन्होंने भाजपा को वार्ता देते हुए कहा कि बंगाल में विभिन्न संप्रादाय के बीच भाजपा झगड़ा लगा रही है. ओम शब्द का अर्थ समझाने की कोशिश न करें. हमें हिन्दु घर्म सिखाने की आवश्यकता नहीं. असम के एनआरसी मुद्दे पर उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस से असम को शांत कराया गया पर बंगाल शांत नहीं रहेगा आग से खिलवाड़ न करें.  

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment