पार्टी के खिलाफ साजिश रची गयी काकुली घो


-सीबीआई कार्यालय में आवाज रिकार्ड कराने के बाद सांसद ने जताया रोष

 

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाताः नारदाकांड मामले में आवाज का नमूना देने के लिए बृहस्पतिवार को तृणमूल सांसद काकुली घोष दस्तिदार सीबीआई कार्यालय में उपस्थित हुई थी. सुबह ११ बजे वह सीबीआई कार्यालय पहुंची. लगभग पौने एक घंटे तक वे निजाम पैलेस में मौजूद थी. सीबीआई कार्यालय से निकलने के समय उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ साजिश रची जा रही है. किसने किया, क्यों किया, इसका पता लगाना होगा. इसलिए जांच अधिकारी जब बुलायेंगे तब तब मैं आऊंगी. व्यास सेंपल रिकार्ड किया गया. पहले भी मैने सहायता की है,भविष्य में भी करूंगी. मैथ्यू सैम्यूअल के स्टिंग ऑपरेशन में काकुली घोष दस्तिदार को भी रुपया लेते देखा गया था. क्यों उन्होंने रुपया लिया था या वास्तव में इस वीडियो की सतता की जांच सीबीआई कर रहा है.उस फूटेज में अभियुक्तों का जो स्वर मिला था उसे मिलाकर देखने के लिए ही सीबीआई ने नमूना संग्रह किया है. बुधवार को ही सीबीआई कार्यालय में शोभन चट्टोपाध्याय,अपरुपा पोद्दार  उपस्थित हुए थे. बृहस्पतिवार को शुभेंदु अधिकारी  के भी आने की बात थी. परंतु विशेष कुछ कार्य के कारण वे इस दिन उपस्थित नहीं हो सकेंगे यह उन्होंन पहले ही कह दिया था. अभी और दो लोगों के गले का नमूना लेना बाकी है. नमूने की जांच कर नारद कांड की जांच को जल्द सीबीआई समाप्त करना चाहती है. आगामी दो महीने के भीतर ही जांच अधिकारी मामले में चार्जशीट जमा करना चाहते हैं.

Share:


Related Articles


Leave a Comment