नई दिल्ली में देश में रियल स्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने हुई उच्च स्तरीय विशेष बैठक

 

केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री गोयल तथा शहरी विकास मंत्री श्री पुरी ने ली बैठक

मध्यप्रदेश से अध्यक्ष रेरा श्री ॲन्टोनी डिसा विशेष आमंत्रित के रूप में हुए शामिल

भोपाल- 

    केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल तथा शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में आज नई दिल्ली में देश में रियल स्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने, सुधार और नयें उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिएएक विशेष उच्चस्तरीय परामर्श बैठक सम्पन्न हुई। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री गोयल द्वारा इस परामर्श बैठक के लिए केवल चयनित व्यक्तियों को ही आमंत्रित किया गया था। इस प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक में अचल संपत्ति और निर्माण क्षेत्रों से संबंधित विभिन्नमहत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि  मध्यप्रदेश से अध्यक्ष रेरा श्री ॲन्टोनी डिसा इस विशेष बैठक में आमंत्रित के रूप में शामिल हुए। इनके अलावा देश के करीब 15 चयनित व्यक्तियों ने भी भागीदारी की।

  केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जीएसटी से संबंधित मुद्दों, आयकरअधिनियम की धारा 50 सी, रियल एस्टेट डेवलपर्स औरगृह खरीदारों, स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क केलिए बैंक वित्तपोषण, और गुणों के लिए कलेक्टर दर तयकरने की विधि में सुधार करने का निर्णय लिया गया।

      नई दिल्ली में आयोजित इस परामर्श बैठक में आमंत्रितों में नीतियोग के श्री अमिताभ कांत, वित्तसचिव श्री हस्मुख, भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष,एचडीएफसी के श्री दीपक पारेख,  राष्ट्रीय भवन निर्माणनिगम , हुडको, कोटक महिंद्रा, टाटा फाइनेंस, एलएंडटीऔर भारतीय जीवा बिमा निगम, राष्ट्रीय रियल स्टेटविकास परिषद आदि के विशेष आमंत्रित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 
Share:


Related Articles


Leave a Comment