बूथ विस्तारक अभियान का मतलब लोगों के बीच रहना, उन्हें पार्टी से जोड़ना हैःशिवराजसिंह चौहान

 

मुख्यमंत्री ने भोपाल उत्तर विधानसभा के बूथ 39 पर किया बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

भोपाल। आज से जो बूथ विस्तारक अभियान-2 शुरू हो रहा है, उसका मतलब सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि हमेशा लोगों के बीच रहना है। उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाना और पार्टी के साथ जोड़ना भी है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को उत्तर विधानसभा के गुरुनानक मंडल के वार्ड 10 के बूथ क्रमांक 39 में बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पार्टी की कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली।

आमजन को पार्टी से जोड़ें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का काम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ सबको मिलता है। हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएं और उन्हें यह समझाएं भी कि उन्हें इस योजना का लाभ कैसे मिल रहा है। अगर कार्यकर्ता हितग्राहियों को यह बात समझाने में सफल हो गए, तो उनके मन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्रेम जागेगा। जब हम आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगे तो वह हमसे पारिवारिक रूप से जुड़ जाएंगे। फिर कांग्रेस चाहे कितनी भी ताकत लगा ले, लोग भारतीय जनता पार्टी से दूर नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें घर-घर संपर्क कर लोगों से मित्रवत संबंध बनाना है। किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर उनकी मदद करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन 25 मार्च से भरे जाएंगे। जिन परिवारों की सालाना आमदनी ढाई लाख रुपए से कम है, उनके आवेदन भरवाएं। इस योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिलना चाहिए।

हर बूथ पर जीत हासिल करना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आमजन के बीच काम नहीं किया। लेकिन हमें हर क्षेत्र में, हर वर्ग और समाज के बीच जाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ पर अधिकतम वोटों से जीत हासिल करना है और हम निश्चित रूप से उत्तर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि हम आमजन के साथ मिलकर एक परिवार की तरह काम करेंगे और इतने भाई-बहनों के बीच में रहते हुए हमारी जीत सुनिश्चित है।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, चेतन भार्गव, मनोज राठौर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, बूथ अध्यक्ष श्रीमती सुकांति कपुरिया एवं बूथ समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment