विदिशा से मुख्यमंत्री निवास भोपाल तक दुर्गा उत्सव अनुमति लेने हिंदू उत्सव समिति जाएगी पैदल

 

दुर्गा उत्सव पर बड़ी प्रतिमाओं के साथ चल समारोह निकालने की मांग
ज्ञापन लेने कलेक्टर नहीं आए, दीवार पर किया चस्पा 

सी एम के गृह जिले का मामला 
अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन / Khabar Nation
विदिशा। सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार द्वारा दुर्गा उत्सव मनाए जाने की अनुमति के लिए दिए गए नियमों में बदलाव करने की मांग की है। इसी को लेकर ज्ञापन देने के लिए शुक्रवार को समिति के सदस्य कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर के ज्ञापन लेेने नहीं आने पर दीवार पर चस्पा कर अपना विरोध जताया। 
शुक्रवार की दोपहर सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के सदस्य अध्यक्ष अतुल तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे। पहले उन्होंने ज्ञापन लेने आए डिप्टी कलेक्टर को वापिस भेजते हुए कलेक्टर को आने की बात कही, लेकिन कलेक्टर लेपटॉप योजना की वीडियो कांफ्रेंसिंग में व्यस्त होने के कारण ज्ञापन लेने नहीं आए। जिसके चलते समिति सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन को कांच की दीवार पर चस्पा कर दिया। यह सी एम के गृह जिले का मामला है ।
कलेक्टर के इंतजार में समिति के सदस्य दरवाजे पर बैठक भजन और माता के जयकारे लगाते रहे। ज्ञापन देने के दौरान सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों के साथ, झांकी संचालक, धार्मिक राजनैतिक संगठनों के लोग, टेंट हाउस एसोसिएशन, व्यापारी, फ्लावर डेकोरेशन के सदस्य, बैंड, ढोल और डीजे एसोसिएशन, लाइट डेकोरेशन यूनियन, आर्केस्ट्रा, भजन मंडली, भजन गायक सहित विभिन्न वे व्यक्ति और वे संगठन जो दुर्गा उत्सव के दौरान सहयोग करते हैं शामिल थे। 
ज्ञापन के जरिए कहा गया कि दुर्गा उत्सव मनाने के लिए प्रदेश सरकार ने जो हरी झंडी दी है, उसमें कई प्रतिबंध ऐसे हैं जो हमारी आस्थाओं पर चोट करते है। प्रतिमाओं का आकार कम करने का निर्णय लिया गया है जो पहले से ही बनकर लगभग तैयार होने को हैं, ऐसे में मूर्तिकारों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। यह भी कहा गया कि टेंट की साइज 10 बाय 10 की नहीं होती, 15 बाय 15 का टेंट ही लगाया जा सकता है। वहीं सबसे अहम बात चल समारोह को लेकर आई। जिसमें कहा गया कि कई दशकों पुरानी यह परंपरा है। सामूहिक रूप से विजय दशमीं चल समारोह, समी पूजा, रावण वध और दशहरे पर झांकियों का चल समारोह प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होते है। इन सब पर कोरोना की गाइड लाइन का हवाला देकर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे अच्छा तो गणेश उत्सव की तरह इस पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता। 
सीएम हाउस तक पदयात्रा 
सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अतुल तिवारी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से शासन को खबर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन कलेक्टर के व्यवहार को देखते हुए अब वे भोपाल सीएम हाउस तक पदयात्रा करेंगे। इसके पहले रविवार को स्टेशन स्थित सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ से रैली निकालकर शेरपुरा स्थित सीएम हाउस तक जाएंगे। यही ज्ञापन वहां दिया जाएगा। उसके ठीक एक दिन बाद सोमवार को पदयात्रा करते हुए भोपाल सीएम हाउस तक जाएंगे। 
राजनीति में अनुमति, धर्म में विरोध क्यों 
इस ज्ञापन के जरिए जो मांगे रखी गई हैं। उन्हें जायज ठहराते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि दुर्गा उत्सव को मनाने की अनुमति दी गई है तो उसे पूरे नियम धर्म पालन करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने शासन, प्रशासन और कोरोना की गाइड लाइन तय करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या धार्मिक आयोजनों से ही कोरोना फैल रहा है। सभी राजनैतिक पार्टियों जो राजनैतिक सभाओं और चुनावी सभाओं में भीड़ जुटा रहे हैं, क्या उससे कोरोना नहीं फैलता। धर्म को लेकर भाजपा का दोहरा चेहरा सबके सामने है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment