संकल्प यात्राओं के माध्यम से दे रहे पॉलीथीन मुक्त भारत का संदेश

 

 खबर नेशन/Khabar Nation 

                भोपाल। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्राएं निकाली जा रही हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण करने वाली ये यात्राएं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। सभी सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में यात्रा के माध्यम से सिंगल यूज पॉलीथीन मुक्त भारत और स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को गांधीजी के विचारों से अवगत करा रहे हैं।

                भिंड जिले के लहार विधानसभा के विजय चौक से क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय के नेतृत्व में प्रारंभ हुई गांधी संकल्प यात्रा गुरूवार को बेलवा, चौरई, रतनपुरा, गौरा, दमोह, मुरली होते हुए देवरी पहुंची। पदयात्रा के दौरान सांसद श्रीमती संध्या राय ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘ स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’  एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि जब हम स्वच्छ होंगे,  भारत भी स्वच्छ बनेगा। उन्होंने पदयात्रा के दौरान स्थान-स्थान पर पॉलीथीन का उपयोग बंद करने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए लोगों से आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रसाल सिंह, श्री वीरेंद्र सिंह राणा, श्री रामकुमार माते, श्री कोक सिंह चैहान, केदारनाथ वर्मा सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

                सागर जिले के सुरखी विधानसभा में गुरूवार को स्थानीय सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने गांधी संकल्प यात्रा का नेतृत्व किया। यात्रा घाटमपुर, बरौदा (रहली), बंसिया, हनौता खुर्द, नारायणपुर, तानगिवारी, हनौता से करैया होते हुए सुरखी पहुंची। श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान देश में आंदोलन बन चुका है। देश में आज स्वच्छता और स्वास्थ्य का वातावरण हर ओर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त किया था,  उसका अक्षरशः पालन करते हुए मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जो निरंतर देश भर में चलाया जा रहा है। उन्होंने पदयात्रा के दौरान जगह जगह ग्रामीणजनों से सिंगल यूज पॉलीथीन से मुक्ति के लिए अपील की। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र मोकलपुर, श्री लक्ष्मण सिंह सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment